टीम इंडिया में मात्र सजावट के लिए हैं ये 2 खिलाड़ी, ना बन रहे हैं रन, और ना गेंद से ले पा रहे हैं विकेट
टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में हैं. इसके पीछे खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है. वहीं 2 खिलाड़ी भारत के लिए निराशाजनक खेल के बाद भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
Team India में सजावट के लिए हैं ये 2 खिलाड़ी, ना बन रहे हैं रन, और ना गेंद से ले पा रहे हैं विकेट Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) इस साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. रोहित शर्मा टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. चयनकर्ताओं मे उन्हे एक बार फिर कप्तान के रूप में चुना है.उनकी कैप्टेंसी ने भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन, वहीं कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. सीनियर खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं हम इस लेख में आपको 2 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, ना ही विकेट ले पा रहे हैं. ये दोनों टीम में सिर्फ सजावट जैसे बने हुए हैं...
Team India के इन 2 प्लेयर्स का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
Team India के इन 2 प्लेयर्स का फ्लॉप प्रदर्शन जारी Photograph: (Google Images)
पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत को 1-3 से सीरीज में 10 सालों के बाद हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 24 साल के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना, ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच 2 प्लेयर्स ज्यादा हाइलाइट हुए हैं. जिनका नाम रोहित शर्मा और ऋषभ पंत है. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की बैटिंग की जान है. लेकिन, पंत-रोहित ने पिछले कुछ सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन किया है.
रोहित शर्मा के हैं शर्मनाक आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ऑफ कलर है. मानों वह बैटिंग करना भूल गए हो. जिसकी वजह से उन्होंने कप्तान होते हुए BGT 2024 के आखिरी टेस्ट सिडनी में खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिटमैन रणजी में उतरे, लेकिन, जम्मू कश्मी के खिलाफ 3 और 28 रनों की सस्ती पारी खेलकर आउट हो गए. इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में 14 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 26 पारियों में 25 की खराब औसत से सिर्फ 619 रन ही बना सके, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 34 रन ही बनाए पाए.
ऋषभ पंत ने भी किया निराश
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में हैं. उनके बल्ले से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में 1 और 17 रन बनाकर दोनों पारियों में अपने दोस्त रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 9 पारियों में 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया