राहुल द्रविड़ के इस्तीफा देते ही इन 3 खिलाड़ियों की खुल जाएगी किस्मत, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका

Published - 20 Nov 2023, 12:31 PM

Rahul Dravid के हटते ही इन 3 खिलाड़ियों खुल जाएंगे टीम इंडिया द्वार, शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं...

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में टीम इंडिया का मुख्य हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल में वनडे, टी20 वर्ल्ड कप और WTC का फाइनल खेला जा चुका है. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया को तीनों ICC इवेंट में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनका इस साल कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.

हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया जाता है या फिर वह खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. अगर द्रविड़ (Rahul Dravid) दोबारा हेड कोच नहीं बनते हैं तो इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. जिन्हें उनके कार्यकाल में दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया.

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तब से टीम से बाहर चल रहे हैं. जब से राहुल द्रविड को हेड को बनाया गया. धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 के अंत में हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था. उसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया. एशिया कप में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाकर भेज दिया गया. जबकि यह सीनियर खिलाड़ी डिजर्व करता था. अगर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले के बाद जब टीम इंडिया के नए हेड कोच की नियुक्ति होती है तो शिखर धवन की टीम इंडिया में दोबारा वापसी हो सकती है.

2. भुनवेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार हैं. जिनका एक समय टीम इंडिया दबदबा बना हुआ था. उनकी बिना कोई कप्तान आगे नहीं बढ़ता था. लेकिन समय बदला और इस मैच विनर खिलाड़ी को साइड कर दिया. मगर भुवनेश्वर कुमार सयैद मुश्ताक अली में शानदार गेंदाबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने 17 विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है. भुवनेश्वर की गिनती टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. जिन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईमाम मिल सकता है.

3. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल उन अनलक्की खिलाड़ियों में एक है. जो साल भर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन एन मौके पर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. हाल ही में चहल को विश्व कप में नहीं चुना गया. जबकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया था. युजवेंद्र ने पिछले साल वनडे 14 मुकाहले खेले थे. लेकिन इस साल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 2 मुकाबले में खेलने का मौका भी दिया. अगर द्रविड़ (Rahul Dravid) दोबारा हेड कोच नहीं बनते हैं चहल की दोबारा टीम में एंट्री हो सकती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने लगाई फटकार! देखते रह गए विराट-रोहित

Tagged:

shikhar dhawan Rahul Dravid indian cricket team bhuvneshwar kumar team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.