इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था. पहले सीजन में शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, उमर गुल और मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी आईपील में खेलते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन, 26/11 हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के रिश्तों में दरार आई गई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया. लेकिन, 17 सालों के बाद पाक खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के दरवाजे खुल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वजह से परमिशन दे सकती है?
BCCI आईपीएल में पाकिस्तानियों के लिए खोल सकता है द्वार!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का हमेशा के 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों देशों के रिश्तों में खटास हमेशा बनी रहती है. लेकिन, डिप्लोमेटिक रूप से दोनों बड़े मंच पर एक साथ नजर आते हैं. हाल ही में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करने का मौका मिला. जहां भारत के पूर्व खिलाड़ियों को वहां देखा गया. इस इवेंट को कवर करने के लिए भारतीय जर्नलिस्ट भी वहां रिपोर्टिंग करते हुए नजर आए.
ऐसे में दोनों देशों के बीच अब रिश्तों में आई दरार कम हो दिख रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई भी पाक पूर्व खिलाड़ियों अपने दरवाजे खोल सकता है. जिस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी मेंभारतीयों को एंट्री मिली. वहीं अब BCCI को भी बड़ा दिल दिखाना होगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) और दूसरे टूर्नामेंट में कॉमेट्री या आईपीएल में कोचिंग डिपार्टमेंट में ग्रीन सिंगलन मिल सकता है.
खिलाड़ी के तौर इस पाक खिलाड़ी को IPL मिल सकती है एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमेशा से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलने के लिए काफी उत्साहित रह सकते हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि उनकी इस साल तो नहीं लेकिन, साल 2026 में आईपीएल में एंट्री हो सकती है. जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया है. हालांकि, BCCI ने आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को बैन किया हुआ. मगर उन्हें इस वजह से ग्रीन सिंगनल मिल सकता है क्योंकि, उन्हें पाकिस्तान के अलावा यूके की नागरिकता मिलने वाली है. जिसके बाद वह आईपीएल ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये दिग्गज खिलाड़ी IPL में बन सकता है बॉलिंग कोच
आईपीएल मोहम्मद आमिर के बाद जिस खिलाड़ी को IPL में एंट्री मिल सकती है. उस खिलाड़ी का नाम वसीम अकरम है. इस दिग्गज गेंदबाज के भारत के साथ काफी अच्छे रिश्तें हैं. उन्हें दूसरे पाक खिलाड़ियों की तरह भारत के खिलाफ गलत-सलत बयानबाजी करते हुए नहीं देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने वसीम अकरम को आगामी सीजन में आईपीएल में बॉलिंग कोच के रूप में देखा जा सकता. वह साल 2010 में KKR के गेंदबाजी कोच सलाहकार रह चुके हैं. उन्हें PSL में भी कोचिंग देते हुए देखा गया है. उन्हें काफी अनुभव है.
यह भी पढ़ें: आप जब बूढ़े होते हैं तो और भूखे होते हैं...', टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भरी हुंकार, सेलेक्टर्स से की खास अपील