आप जब बूढ़े होते हैं तो और भूखे होते हैं...', टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भरी हुंकार, सेलेक्टर्स से की खास अपील
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी वापसी को लेकर की ये बड़ी बात...
टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भरी हुंकार, सेलेक्टर्स से की खास अपील Photograph: ( Google Image )
टीम् इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है. उससे पहले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की.पुजारा लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मैच WTC 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मगर पुजारा लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कुछ अच्छी पारिया खेली. हालांकि अगर उन्हें अब वापसी के मौके मिलते हैं तो वह उन पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चलिए आपको बताते हैं चेतेश्वर पुजारा ने अपनी वापसी को लेकर क्या कुछ कहा है ?
टीम में वापसी को लेकर Cheteshwar Pujara ने तोड़ी चुप्पी
टीम में वापसी को लेकर Cheteshwar Pujara ने तोड़ी चुप्पी Photograph: ( Google Image )
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने विदेश में अपनी बल्लेबाजी को लोहा भी मनवाया गया. लेकिन, WTC 2023 के फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, पुजारा टीम में वापसी के लिए बेताब है. अगर, सिलेक्टर्स उन्हें मौका देते हैं. वह इस चांस को अवसर का फायदा उठाना चाहेंगे. चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वापसी को लेकर कहा
''मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं . अगर मौका मिलता है, तो मैं इसे दोनों हाथों से लूंगा . वापसी की भूख और भी ज्यादा है . जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको और मेहनत करनी पड़ती है.''
इंग्लैंड दौरे पर हो सकती है वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम का गठन करना है. ऐसे में सिलेक्टर्स की नजर घरेलू किक्रेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी नजर होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम में वापसी हो सकती है.
पुजारा इंग्लैंड की धरती पर खेल चुके हैं 16 टेस्ट
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला हैं. क्योंकि, वहां कंडीशन काफी अलग होती है. ऐसे में अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर सीनियर बल्लेबाजों का सिलेक्शन कर सकते हैं. इंग्लैंड के दौरे पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम में अहम किरदार अदा कर सकते हैं. उन्होंने वहां साल 2014 से 2023 तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 870 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.