शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के इन 2 खूंखार गेंदबाजों का खत्म हुआ करियर, एक की तो होती थी शोएब अख्तर से तुलना

Published - 13 Mar 2025, 07:00 AM

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) क्रिकेट जगत के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। “रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और कई महान रिकॉर्ड कायम किए। उनके जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन हाल ही में भारतीय टीम को दो ऐसे गेंदबाज मिले थे जो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे महान कीर्तिमान हासिल करने का दम रखते थे। इन दोनों ने भी अपनी स्पीड से दर्शकों को प्रभावित किया और टीम में जगह के लिए दावा पेश की। मगर ये गेंदबाज अपनी स्थान बरकरार नहीं रख सके, जिसकी वजह से इनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये गेंदबाज….

टीम इंडिया के शोएब अख्तर बन सकते थे ये 2 खिलाड़ी

उमरान मलिक

Umran Malik

कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सभी के दिलों में जगह बनाई थी, आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और टीम इंडिया में एंट्री की। भारतीय टी20 लीग में वह 150+ किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आए थे, जिसके बाद उनकी तुलना शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से की जाने लगी।

भारतीय टीम को जिस खतरनाक तेज गेंदबाज की तलाश थी, वह उमरान मलिक पर आकर रुकी। हालांकि, इस दौरान उनकी लाइन-लेंथ उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। इसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उमरान मलिक को टीम में मौका देना बंद कर दिया और अब उनकी वापसी की उम्मीद कम होती नजर आ रही है। 25 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेलते हुए कुल 24 सफलताएं हासिल की है।

मयंक यादव

इस सूची का दूसरा नाम 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव का है। आईपीएल 2024 में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड में खतरे में डाल दिया था। उनकी इस बॉलिंग को देखने के बाद कहा जा रहा था कि वह स्पीड के मामले में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। लेकिन मयंक यादव की फिटनेस उनके करियर का सबसे बड़ा रोड़ा बनता नजर आ रही है।

इंजरी की वजह से उन्होंने पिछले कुछ समय में कई सीरीज गंवा दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चयन के लिए भी वह उपलब्ध नहीं रह सके थे। इसलिए अब उनका करियर शुरू होने से पहले ही पटरी से उतरता हुआ लग रहा है। यदि मयंक यादव अपनी फिटनेस सुधारने में ध्यान नहीं देते हैं तो उनका करियर खत्म हो सकता है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदले की भावना से उतरते वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी मालिकों से पुराना हिसाब करेंगे चुकता

यह भी पढ़ें: विराट कोहली भी जीत जाते 1 ICC ट्रॉफी अगर नहीं करते ये बड़ी गलती, खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Tagged:

team india Umran malik SHOAIB AKHTAR Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.