विराट कोहली भी जीत जाते 1 ICC ट्रॉफी अगर नहीं करते ये बड़ी गलती, खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
Published - 12 Mar 2025, 11:38 AM

Table of Contents
Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर यह खिताब जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में भारत इस खिताब को जीतने से बस एक कदम दूर था। लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान से हारकर यह सपना टूट गया। बेशक इस दौरान खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन भारत और ट्रॉफी के बीच जीत की वजह बना। लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी वजह से मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा। अब यह घटना क्या है। आइए जानते हैं
Virat Kohli और कोच के बीच विवाद
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में अच्छे खेल की सबसे बड़ी वजह ड्रेसिंग रूम का खुशनुमा माहौल भी होता है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसा नहीं था। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच पूर्व ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले थे। उन्होंने एक साल तक भारत को कोचिंग दी और फिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। कुंबले के कोचिंग कार्यकाल के दौरान भारत ने 17 में से 12 टेस्ट जीते, सिर्फ 1 हारा, 4 मैच ड्रॉ रहे।
अनिल कुंबले ने पद छोड़ा
लेकिन महज एक साल के अंदर ही अनिल कुंबले ने पद छोड़ दिया। उनके इस्तीफे की वजह तत्कालीन कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) और कोच के बीच मतभेद की खबरें थीं। कोहली कथित तौर पर ड्रेसिंग रूम में कुंबले के दबंग और डराने वाले रवैये से नाराज थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा था कि खिलाड़ी कुंबले से असहज महसूस करते हैं।
कोच की शैली से खुश नहीं थे कोहली
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंबले के साथ किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को महज अफवाह बताया था। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि वह कुंबले की कोचिंग शैली से सहमत नहीं हैं। इससे साफ था कि कोच और कप्तान की सोच अलग-अलग है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए कोई भी सीरीज जीतना मुश्किल है। फिर आईसीसी टूर्नामेंट तो दूर की बात है। लेकिन भारत ने फाइनल में प्रवेश किया और टूर्नामेंट का उपविजेता रहा।
ये भी पढ़िए: बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए फिक्स टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर
Tagged:
team india Anil Kumble Champions Trophy Virat Kohli