RCB के कट्टर दुश्मन हैं ये 2 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, कभी नहीं चाहते ये फ्रेंचाइजी जीते IPL ट्रॉफी
Published - 02 Apr 2025, 11:45 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबके पसंद की जाने वाली टीमों से एक हैं. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण इस फ्रेंचाइजी के खाते में आईपीएल कोई भी ट्रॉफी दर्ज नहीं हैं. पिछले 17 सालों से इस टीम के हाथ खाली है. हर साल फैंस यहीं उम्मीद लगाए रहते हैं कि अगले साल आरसीबी आईपीएल का टाइटल जीत जाएगी. लेकिन, 17 साल ऐसे ही बीत गए मगर कामयाबी नहीं मिली. लेकिन, युवा कप्तान रजत पाटीदार की कैप्टेंसी में उम्मीद जगी है कि वह टीम की नैय्या पार लगा सकते हैं. मगर, 2 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि कभी आरसीबी IPL ट्रॉफी अपने नाम कर रहे. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है वह 2 खिलाड़ी ?
अंबाती रायुडू RCB के लिए मन में रखते हैं कटवाहट !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/OFXpReoNWIJS1s2JvqDf.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू का नाम शामिल है. विराट कोहली से उनके रिश्ते हमेशा खट्टे मीठे रहे हैं. साल 2019 के बाद दोनों के रिश्तों में दरार देखने को मिली थी. यही कारण है कि अंबाती रायडू कभी भी आरबीसी के टाइटल जीतने को लेकर कंज करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. उन्हें कई बार आरसीबी का मजाक उड़ाते हुए देखा जा चुका है. वहीं उन्होंने एक पोडकास्ट के दौरान कहा था कि इस साल आरसीबी आईपीएल का टाइटल ना जीते. जिसके बाद आरसीबी के फैंस इस बात को लेकर उनके पीछे पड़ गए थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रजत पाटीदार की कप्तानी में फ्रेंचाइजी इतिहास रच पाती है या नहीं.
"It's only a matter of time before RCB wins a trophy, but I'm praying it doesn't happen this year"
— ` (@WorshipDhoni) March 9, 2025
- Rayudu uncle at it again 😭
pic.twitter.com/DLSUAPxNq9
अमित मिश्रा और विराट कोहली का रहा है 36 का आंकड़ा !
विराट कोहली की कप्तानी अमित मिश्रा की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होने 36 वनडे खेले हैं. जिसमे सिर्फ 7 मैच कोहली कप्तानी में खेलने को मिले. वहीं कोहली पर मिश्रा ने एक पोडकास्ट के दौरान घमंड़ी होने के आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जब इंसान के पास पैसा और पॉवर आ जाती है तो उसका व्यवाहर पहले जैसे नहीं रहता है. विराट कोहली भी बदल गए हैं. ऐसे लेग स्पिनर का मानना है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के टाइटल ना जीतने पर भी तंज कर चुके हैं.
बात साल 2022 की है. जब एक बैनर लेकर स्टेडियम में आई थी और उस पर लिखा था कि तब ''तक शादी नहीं करूंगी जब तक आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतेगी.'' जिस पर अमित मिश्रा ने फिरकी लेते हुए पोस्ट की और लिखा, ''इस लड़की के माता-पिता को लेकर बहुत चिंतित हूं''. मिश्रा का ये पोस्ट इस तरफ ईशारा करता है कि लड़की को शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि, आरसीबी कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी.
Really worried about her parents right now.. #CSKvsRCB pic.twitter.com/fThl53BlTX
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 12, 2022
Tagged:
RCB IPL 2025 Ambati Rayudu amit mishra