IPL 2025 खत्म होते ही सात समंदर पार इंग्लैंड के लिए खेलेंगे ये 2 भारतीय क्रिकेटर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी!
Published - 16 Mar 2025, 05:23 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. इस दौरान विदेशी खिलाड़ी समेत भारतीय क्रिकेटर्स का बोलबाला देखने को मिलेगा. वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. उन्हें लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिल रहा है. जिसके बाद वह इंग्लैंड की इन टीमों के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
IPL 2025 में 120 भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/JurzP1A0CIDQmMTs5vBD.jpg)
IPL 2025 के 18वां सीजन के लिए 577 खिलाड़ी शार्टलिस्ट किया गया था. दुबई में 2 दिन मेगा ऑक्शन चला. जिसमें कुल 182 खिलाड़ी बिके. इस दौरान 62 विदेशी प्लेयर्स की किस्मत चमकी. जबकि फ्रेंचाईजियों ने 120 भारतीय प्लेयर पर बड़ा दांव खेला जो आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कुछ ऐसे युवा प्लेयर्स हैं जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया में डेब्यू करने दरवाजा खटखटाएंगे. जबकि कुछ उम्रदराज खिलाड़ी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद दूसरी लीगों में विकल्प खोजना शुरू कर देंगे.
केएस भारत ने दुलविच क्रिकेट क्लब से किया अनुबंध
कई खिलाड़ी पूरे साल आईपीएल का इंतजार करते हैं. क्योंकि, उनके पास कोई और विकल्प नहीं है. वहीं हम आपको ऐसे के भारतीय खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं. लेकिन, आईपीएल में खेलते हुए नजर आएते हैं . लेकिन, इस बार आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला. उस खिलाड़ी का नाम केएस भारत (KS Bhart) हैं. ऐसे में उन्होंने अपना करियर सुनिश्चित करने के लिए दूसरा रास्ता चुना है. केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. अब वह इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आएं,
युजवेंद्र चहल भी इस विदेशी टीम का होंगे हिस्सा
युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल लेग स्पिनर गेंदबाजों में हैं. लेकिन, उनके टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. लेकिन, IPL 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए. उसके बाद वह पूरी साल गायब रहते हैं. लेकन, उन्होंने इस बीच एक बड़ा फैसला लिया है.
चहल एक बार फिर इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए तैयार हैं. चहल 2025 सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पिछले साल इस टीम से डेब्यू किया था. उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल के अंत तक रहेगा. ऐसे में चहल एक बार फिर काउंटी क्रिकेट में अपनी फिरकी का जलवा दिखाएंगे. पिछले साल डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर खूब सुर्खिया बटोरी थी
Tagged:
KS Bharat County Championship Yuzvendra Chahal IPL 2025