IPL 2025 के बीच ही संन्यास लेने को मजबूर हुए ये 2 खिलाड़ी, किसी भी दिन बीच सीजन करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान

Published - 06 Apr 2025, 05:24 AM

IPL 2025 , MS Dhoni ,Rohit Sharma

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक सभी मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। खासकर पिछले कुछ सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली टीमें इस साल अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी का अपना ध्यान खींच रही हैं। लेकिन, इसी बीच कुछ खिलाड़ी फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं। आईपीएल 2025 में लगातार संघर्ष कर रहे ऐसे दो दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बीच सीरजन रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

IPL 2025 के बीच में ही संन्यास ले सकते हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी

एमएस धोनी

ms dhoni break rain arecord (1)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) इस साल (IPL 2025) अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वह बेहद खराब हैं। अब तक के मुक़ाबले में देखा जा रहा है कि धोनी बल्लेबाज़ी में काफ़ी संघर्ष कर रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को काफ़ी नुकसान भी हो रहा है और मैच हार भी रहे हैं।

अब तक चेन्नई ने चार मैचों में सिर्फ़ एक मैच जीता है। वहीं अगर इन मुक़ाबलों में धोनी के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वह बेहद खराब रहा है। उन्होंने अपनी पहली पारी में 74 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। संभावना है कि वह बीच सीज़न में ही संन्यास ले लें।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस उम्मीद में कि चैंपियनशिप के बाद वे दूसरे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं अगर आईपीएल 2025(IPL 2025) में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह बेहद बकवास है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में 7 की औसत से 21 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा।

वहीं पिछले मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस ने ड्रॉप भी किया था। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि रोहित की फॉर्म अच्छी नहीं है और मुंबई उन पर भरोसा नहीं कर रही है। यही एक वजह है कि वे बीच सीजन में संन्यास ले सकते हैं।

ये भी पढ़िए : पचासा ठोकने के बावजूद इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने किया प्लेइंग-XI से बाहर, CSK के खिलाफ ये फैसला बन सकता है हार का कारण

Tagged:

MS Dhoni Rohit Sharma IPL 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर