IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि इससे पहले पूरी सीरीज में पन्त का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.
इस सीरीज से यदि पंत की, इस शतकीय पारी को निकाल दिया जाए तो वो एक बार भी अर्धशतक भी नहीं बना पाए. टीम इंडिया में पंत (Rishabh Pant) की जगह लेने के लिए उनसे भी ज्यादा खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज बाहर बैठ कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन कप्तान और कोच उन्हें अभी नजरअंदाज कर रहे हैं.
ऋषभ पंत से भी ज्यादा खतरनाक है ये दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज
1. ईशान किशन
टीम इंडिया के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कई मौकों पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए ईशान ने उस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे.
उनकी इसी निडर बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली. हालांकि अभी भी वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी भी अपने डेब्यू का इंतज़ार है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इसी तरह का फ्लॉप शो अगर लगातार जारी रहा तो हम जल्द ही ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल होते हुए देख सकते हैं.
2. केएस भरत
हैदराबाद के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के. एस. भरत (K. S. Bharat) पहली बार आईपीएल 2021 के दौरान चर्चा में आये थे, जब उन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को मैच जीताया था.
उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 2 टेस्ट मैचो की घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालाँकि इस सीरीज के दौरान उन्हें खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन चोटिल साहा की जगह विकेटकीपिंग करने आए भरत ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में भरत जल्द ही टीम इंडिया में पंत (Rishabh Pant) की जगह लेते हुए दिख सकते हैं.