Test Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप (Test Cricket) में इन दो विस्फोटक बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला। दोनों की बल्लेबाजी को देखने के बाद विरोधी टीम के कप्तान और उनके गेंदबाजों के हाथ-पैर तक फूलने लगे। खास बात यह रही है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 480 रन ठोक दिए। जिसके दम पर इनकी टीम पहली पारी में 699 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। दोनों ही खिलाड़ियों की पारी में धैर्य और आक्रामकता दिखाई दे रही थी। वह खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते तो अच्छी गेंदों पर सम्मान देते हैं। बता दें कि दोनों ही बल्लेबाजों ने पूरे मुकाबले में 898 गेंदों का सामना किया था।
कप्तान ने ठोका दोहरा शतक
शुरुआत में जल्दी विकेट गिर जाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और दाएं हाथ के नंबर तीन बल्लेबाज रहमत शाह जुरमाताई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट (Test Cricket) मैच अफगानी टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के विशालकाय स्कोर के सामने 64 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने पारी को संभाला और टीम को फिर दूसरा झटका लगने नहीं दिया। सबसे पहले रहमत शाह ने अपना दोहरा शतक पूरा किया और इसके बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया।
दोनों ने मिलकर बनाए 480 रन
एक समय बैकफुट पर नजर आ रही अफगानिस्तान की टीम को इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मैच में शानदार वापसी की। जहां कप्तान ने मैच में सबसे ज्यादा हशमतुल्लाह शाहिदी 246 रन की पारी खेली तो वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने 234 रन की शानदार पारी खेली।
दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 480 रन ठोक दिए। खास बात यह रही कि दोनों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। जहां रहमत शाह ने 234 रन बनाने के लिए 424 गेंदों का सामना किया तो कप्तान ने 246 रन बनाने के लिए 474 गेंदें खेलीं। दोनों मिलकर पहले टेस्ट में 898 गेंदों का सामना किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों की ये टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की बेहतरीन पारी में से एक थी।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में सीन विलियम्स (154), कप्तान क्रेग एर्विन (104) और ब्रायन बेनेट (110) ने शतकीय पारी खेली तो वहीं, इंग्लैंड के लिए खेल चुके टॉम करन और सैम करेन के भाई बेन करन (68) ने जिम्बाब्वे के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।
बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 699 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए, लेकिन यह हाई स्कोरिंग टेस्ट मैच (Test Cricket) ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें-