ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ये 17 खिलाड़ी होंगे दल का हिस्सा! हार्दिक पांड्या की सालों बाद वापसी, तो पराग-रिंकू का डेब्यू

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत (Team India)को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2027 में होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India ,  india vs Australia ,  bgt 2027

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2027 में होगी। ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ता इस ट्रॉफी को एक बार फिर जीतने के लिए भारतीय टीम में किसे मौका देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा। ऐसे में संभावित स्क्वाड के बारे में जानकारी देते हैं कि भारत की टीम में किसे मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की कमान संभाल सकते हैं शुभमन गिल

Shubman Gill Test Cap

फ्यूचर टीम इंडिया के कार्यक्रम के तहत नए WTC 2025-27 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत जनवरी 2027 में होगी। यानी करीब 2 साल बाद यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का उम्र के कारण दो साल बाद होने वाली रोमांचक सीरीज में खेलना मुश्किल है। यही वजह है कि बीसीसीआई टेस्ट में युवा कप्तान और नए खिलाड़ी को चुन सकता है। अगर कप्तानी (Team India) की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है, क्योंकि चयनकर्ता फिलहाल उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे हैं।

शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है कप्तानी

ऐसे में चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2027 में शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं। गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट कप्तानी की रेस में हो सकते हैं। लेकिन उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है। इसका सीधा कारण उनकी फिटनेस है। आपको बता दें कि बुमराह (Team India) की फिटनेस हमेशा से ही चिंता का विषय रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। यही बड़ी वजह है कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में जगह देकर उनकी फिटनेस के साथ किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को आराम का मौका नहीं दिया जा सकता, ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें।

हार्दिक पांड्या को मिल सकता है मौका

हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारत के खिलाफ चुना जा सकता है। क्योंकि भारत (Team India) को टेस्ट में उनके जैसे खिलाड़ी की हमेशा कमी खलती है। यही वजह है कि हार्दिक एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आ सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2018 में मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया है।

रियान और रिंकू को मिल सकता है डेब्यू

बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रियान पराग को मौका दे सकती है और उन्हें टेस्ट में आजमा सकती है। रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है। बता दें कि इन दोनों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। मयंक यादव को भी टीम इंडिया  (Team India )में एंट्री मिल सकती है। साथ ही तनुश कोटियन को फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में एंट्री मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड 

 यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, तनुष कोटियन, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद शमी, आकाशदीप, तनुष कोटियन और मोहम्मद सिराज।

डिस्क्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टीम की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ही इस टीम का गठन किया गया है।

ये भी पढ़िए: W,W,W,W,W,W....', इंटरनेशनल क्रिकेट में बदनाम हुआ भारत का पड़ोसी मुल्क, 23 रन पर पूरी टीम OUT

team india hardik pandya ind vs aus shubman gill Rinku Singh