Harmanpreet Kaur: महिला प्रीमियर लीग (WPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए सभी फ्रेंचाईजी ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार रिटेन हुए हैं जबकि कई बड़े नामों से टीम ने रिलीज कर दिया है।
मुंबई इंडियंस (MI) की बात करें तो इस फ्रेंचाईजी ने अगले सीजन के लिए हरमनप्रीत कौर पर भरोसा जताया है। हरमनप्रीत 2025 सत्र के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगी, जबकि इस फ्रेंचाई ने अपनी सबसे खूंखार गेंदबाज को रिलीज करके सभी को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ेंः क्या रोहित शर्मा की जगह लेने के लायक हैं केएल राहुल? जानिए क्या कहते हैं ये आंकड़े
Harmanpreet Kaur बनी रहेंगी टीम की कप्तान
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए हरमनप्रीत को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनकी पुरानी सैलरी यानी 1.8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पिछले सीजन में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ही टीम की कमान संभाली थी। 2023 में मुंबई ने पहली बार हरमनप्रीत की कप्तानी में ही महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। अगर उनके WPL के आंकड़ों की बात करें तो हरमनप्रीत अब तक 17 मैचों में 45.75 के औसत से 549 रन बना चुकी हैं।
मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज
हरमनपप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को रिटेन करने के अलावा एमआई ने अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाज ईसी वोंग (Issy Wong) को रिलीज करके सभी को चौंका दिया। इंग्लैंड की यह खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनी थीं। वहीं अगर पिछले सीजन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने एमआई के लिए 2024 में कुल 2 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 8.33 के इकोनॉमी रेट से तीन विकेट चटकाए थे।
यहां देखें मुंबई इंडियंस की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
रिटेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल।
रिलीज: प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, फातिमा जाफर, ईसी वोंग।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से भी कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित की जगह भी नहीं हुई नसीब, गिल पर आया बड़ा अपडेट