ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल का सफर अब खत्म हो गया है. आईपीएल को 2023 का चैंपियन सीएसके के रूप में मिल चुका है. इस साल IPL 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है. पैसे की बारिश होने वाली इस लीग में कई खिलाड़ी पैसों से मलामाल हुए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बहुत कम पैसे देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन कम पैसों में बिकने वाले ये 10 खिलाड़ी ने अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

publive-imageदिसंबर 2022 में हुए आईपीएल ऑक्शन में सीएसके को छोड़कर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वहीं सीएसके ने रहाणे को महज 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन रहाणे ने सीएसके की ओर से करोड़ों के खिलाड़ियों वाला काम किया है. उन्होंने इस बार सीएसके की ओऱ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  14 मैच में 32.60 की औसत के साथ 326 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

publive-imageदिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज़ को 50 लाख रुपये में खरीदा था. इशांत शर्मा को दिल्ली ने शुरुआती मैच में मौके नहीं दिए. हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने मौके दिए इशांत शर्मा ने मौके का फायदा उठाते हुए दिल्ली के लिए ज़ोरदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित कर दिया. इशांत शर्मा ने इस सीज़न कुल 8 मुकाबले खेलते हुए 20.60 की औसत के साथ और 8.24 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. इशांत ने कुल 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

मोहित शर्मा (Mohit Sharma)

publive-imageगुजरात टाइटंस की ओर से गदर मचाने वाले इस खिलाड़ी का भी इस लिस्ट में नाम आता है. मोहित ने अपनी घातक गेदंबाज़ी का जलवा दिखाते हुए बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवाए हैं. गुजरात ने उन्हें 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी फीस को काफी छोटा बना दिया. 50 लाख रुपये के इस गेंदबाज़ ने 14 मैच में कुल 25 विकेट को अपने नाम किया है.

मयंक मारकंडे (Mayank Markande)

publive-imageहैदराबाद के इस फिरकी गेंदबाज़ ने सीज़न अपनी गेदंबाज़ी का जलवा बिखेरा है. मयंक को हैदराबाद ने केवल 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्होंने 10 मैच में 12 विकेट को अपने नाम लिया. इस दौरान मयंक का इकॉनमी रेट 7.89 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे जो उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था.

नवीन-उल-हक (Naveen UL Haq)

publive-imageअफगान के इस तेज़ गेदंबाज़ ने आईपीएल 2023 में खूब सुर्खियां में रहा है. नवीन को भी लखनऊ ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. नवीन ने इस सीज़न अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाज़ी से 8 मैच में 11 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान नवीन का इकॉनमी रेट शानदार रहा है उन्होंने 7.82 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. इसके अलावा कई मौके पर उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी की है.

पीयूष चावला (Piyush Chawla)

publive-imageमुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज़ पीयूष चावला का भी लिस्ट में नाम आता है . उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर किफायती गेदंबाज़ी की है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई की ओर से सर्वश्रेष्ठ विकेट लिए हैं. पीयूष चावला ने इस सीज़न 16 मैच खेलते हुए 22 विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने 8.11 की इकॉनमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी की है.

सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza)

publive-imageज़िमबाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा साल 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से 50 लाख रुपये में खरीदे गए थे. सिंकदर रज़ा ने पंजाब की ओर से खेलते हुए अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी रखा. उन्हें 50 लाख रुपये में पंजाब ने अपने नाम किया था. सिकंदर रज़ा ने इस सीज़न एक अर्धशतक जड़े थे और इस मुकाबले को पंजाब ने अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी कर इस सीज़न 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

यश ठाकुर ( Yash Thakur)

publive-imageयश ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 45 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. यश ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 13 विकेट को अपने नाम किया. इस दौरान यश ठाकुर ने इस सीज़न 9.07 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से एलएसजी को प्ले ऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

सुयश शर्मा (Suyash Sharma)

publive-imageकेकेआऱ ने केवल 20 लाख रुपये की राशी खर्च कर सुयश शर्मा को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, लकिन सुयश ने करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों के तरह खेल दिखाया है. उन्होंने इस सीज़न केकेआर को ऐसे समय पर विकट दिलाई जब टीम को सबस् ज्यादा ज़रूरत थी. सुयश शर्मा ने 11 मैच में 10 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने 8.29 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए.

नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera)

publive-imageमुंबई इंडियंस ने बेहद ही कम पैसे में इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल किया था. नेहाल को मुंबई ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि नेहाल का टैलंट 20 लाख रुपये से कहीं ज्यादा है. उन्होने इस सीज़न कई गगनचुंबी छक्के जड़ कर यह साबित कर दिया की वह एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे. उन्होंने इस सीज़न 10 पारियों में 141 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह कूट मचाया कोहराम, 8 चौके- 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 95 रन

ajinkya rahane अंजिक्य रहाणे ishant sharma मोहित शर्मा Mohit Sharma IPL 2023 Suyash Sharma आईपीएल 2023