"मेरे बोलने पर बवाल हो जाएगा...", प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठनका अजिंक्य रहाणे का माथा, निकाली खूब भड़ास, शिकायत करने की कही बात
Ajinkya Rahane: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं हार के बाद कोलकाता टीम के कप्तान रहाणे का प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर भड़ास निकाली....
Ajinkya Rahane: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता की यह पांच मैचों में तीसरी और घर में दूसरी हार थी। लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे अपना आपा खो बैठे और भड़क गए। दरअसल, उन्होंने पिच क्यूरेटर को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब भड़ास निकाली। अब मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं..?
Ajinkya Rahane ने पिच क्यूरेटर को आड़े हाथों लिया
हार के बाद Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान Photograph: (Google Images)
दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मानना है कि ईडन गार्डन्स की पिच में मेजबान टीम के लिए कुछ खास नहीं था। उनका कहना है कि इस पिच पर स्पिनर को कोई मदद नहीं मिली। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं की। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर वह पिच के बारे में कुछ भी कहेंगे तो विवाद हो जाएगा।
"उन्हें बहुत प्रचार मिला" - Ajinkya Rahane
घरेलू परिस्थितियों के लाभ के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा,
'देखिए विकेट के बारे में बहुत चर्चा हुई है। इसलिए अगर मैं अब कुछ कहूंगा तो बवाल मच जाएगा। रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर हमला करते हुए कहा- हमारे क्यूरेटर को बहुत प्रचार मिला है। मुझे लगता है कि वह इस प्रचार से खुश हैं। आप घरेलू लाभ के बारे में जो चाहें लिख सकते हैं, जो भी आपको लगता है। अगर मुझे कोई चिंता है, तो मैं शायद इसे यहां कहने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा।'
कोलकाता लखनऊ के केवल 3 विकेट ले सकी
गौरतलब है कि पिच विवाद आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से ही शुरू हो गया था। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अनुरोध के अनुसार, टीम स्पिन के अनुकूल पिच चाहती थी, लेकिन क्यूरेटर ने मना कर दिया। मुखर्जी का लहजा था, "अगर इस पिच पर विरोधी टीम के स्पिनर विकेट ले लेते हैं, तो आपको क्या परेशानी है?" आपको बता दें कि लखनऊ के बल्लेबाजों ने मात्र 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए थे। जबकि कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। नतीजतन केकेआर को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।