Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हार मिली. जिसके बाद से हिटमैन फैंस के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही है. खबरें है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, खराब फॉर्म के चलते उनके ऊपर काफी प्रेशर बन गया है. इसके साथ ही सिडनी टेस्ट में जिस तरह से हिटमैन ड्रॉप हुए उसके पीछे हेड कोच का हाथ बताया जा रहा है, जिसके बाद से दोनों के बीच दरार की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में हेड कोच नए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह नए कप्तान का ऐलान कर सकते हैं.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में Rohit Sharma नहीं होंगे कप्तान?
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. वहीं भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई 12 जनवरी से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर देगा. लेकिन, उससे पहले मीडिया में खबरे काफी चल रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
BGT 2024 में मिली हार के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सोशल मीडिया पर #happyretirementrohitharma काफी ट्रेंड किया. जिसके बाद अफवाहो का बाजार गर्म है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आने वाले हैं. हालांकि, रोहित ने इन अफवाहों को एक सिरे से दरकिनार कर दिया है.
गौतम गंभीर अपने विरोधी को मजबूरी में सौंप सकते हैं कैप्टेंसी
अगर सोशल मीडिया की खबरों में जरा भी सच्चाई साबित होती है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा. यह अपने आप में एक बड़ा सवाल रहने वाला है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर के पास एक ही विकल्प बचता है कि वह अपने विरोधी विराट कोहली को कप्तान के रूप में चुने.
दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. विराट-गंभीर की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है.बता दें कि विराट मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्होंने भारत के तीनों प्रारूप में कप्तानी की है. वह रोहित के हटने पर चैंपियंस ट्रॉफी में यह रोल को बखूबी निभा सकते हैं.