मौजूदा समय में क्रिकेट को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शस्कत खेल माना जाता हैं. हम सभी जानते हैं, कि कई देशों में क्रिकेट के खेल को धर्म और खिलाड़ियों को एक भगवान की तरह पूजा जाता हैं. भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में खासतौर पर ऐसा ही देखने को मिलता हैं. हम क्रिकेट के खेल और खिलाड़ियों की बात कर रहे हो और एक खिलाड़ी की कभी किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ तुलना ना करे ऐसा भला कैसे संभव हैं.
ऐसे एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखा गया हैं जब एक खिलाड़ी की तुलना किसी दूसरे खिलाड़ी से की गयी हो और यह कोई नया चलन नहीं हैं. ब्रैडमैन के जमाने से लेकर सचिन तेंदुलकर के युग तक हर बार क्रिकेट के जानकार एक दूसरे की तुलना करते दिखाई देते रहते हैं.
मॉडर्न युग में भी जारी हैं प्रथा
क्रिकेट का युग बदला और क्रिकेट खेलने का अंदाज़ भी, लेकिन तुलना का दौर अभी भी जारी हैं. जब विराट कोहली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब उनके रन बनाने की रफ़्तार को देखकर उनकी तुलना लगातार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ की जाने लगी. मगर अब क्रिकेट के एक्सपर्ट्स और खेल प्रेमी विराट कोहली की तुलना टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ करनी शुरू कर दी हैं. आये दिन विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर तरह तरह की बाते की जाती हैं. कभी दोनों की बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल जवाब किये जाते हैं, तो कभी दोनों की कप्तानी की क्षमता को लेकर.
जोंटी रोड्स ने कही बड़ी बात
मौजूदा समय में एक बार फिर से विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर चर्चाओ का दौर जारी हैं. हाल में ही जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे शानदार फील्डर में से एक जोंटी रोड्स से जब इस तुलना को लेकर सवाल जवाब किये गये, तो जोंटी रोड्स ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि
''आप केवल आप हो सकते हो. हर कोई खिलाड़ी अलग सचिन तेंदुलकर कभी नही बन सकता. वैसे ही विराट कोहली कभी भी दूसरे एमएस धोनी नहीं बन सकते. विराट और धोनी दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग हैं. मैदान पर भी दोनों का किरदार से एक दूसरे से काफी विपरीत हैं और यह हम सभी जानते हैं. कोहली एक बड़े बल्लेबाज़ हैं और टीम की जीत कई हद तक उन्हीं के कंधो पर रहती हैं. कोहली की एनर्जी मैदान पर देखने लायक होती हैं. मगर एक चीज़ को लेकर मेरी चिंता जहिज हैं, कि यदि विराट रन नहीं बनाये, तो टीम कैसी जीतेगी.''
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मौजूदा समय म,इ टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही हैं और टीम सीरीज जीत भी चुकी हैं. जब से विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया हैं, तब से उनका और टीम इंडिया का परफॉरमेंस काफी बेहतर हुआ हैं. टीम ने टेस्ट रैंकिंग में भी अपना खोया हुआ स्थान प्राप्त कर लिया हैं.