'उसके जैसा कोई नहीं...', वर्ल्ड कप में अपनी ही टीम से इस खिलाड़ी ने की गद्दारी, रोहित शर्मा की तारीफ करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
Published - 17 Oct 2023, 07:36 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत के साथ ही सबसे ज्यादा चर्चा में कोई है तो वो हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी से बड़े से बड़े खिलाड़ी और एक्सपर्ट को अपना मुरीद बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर खिलाड़ी जिनका ताल्लुक पाकिस्तान से है, ने भी भारतीय कप्तान की जमकर सराहना की है.
उसे बैटिंग करते देखना पसंद है
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Usman-Khawaja-.jpg)
टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है. फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे रोहित शर्मा को बैटिंग करते देखना पसंद है. वह एक अविश्वनिय खिलाड़ी है. विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक, वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक ये एक अद्भुत रिकॉर्ड है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है.'
Usman Khawaja said "I love watching Rohit Sharma bat, he is unbelievable - most hundreds in World Cups, 3 double hundreds - he is just phenomenal".
pic.twitter.com/npdTW7GZUe — Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2023
प्रचंड फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rohit-Sharma-1-9.jpg)
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में 131 रन और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 86 रन की पारी खेल रोहित ने अपने फॉर्म में होने का सबूत दिया है. उनकी इस फॉर्म से विपक्षी खेमे के गेंदबाज खौफ में हैं. क्योंकि रोहित वो बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला अगर चलता है तो फिर वे अकेले दम मैच भारत की झोली में डाल देते हैं.
2019 की दिलाई याद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rohit-Sharma.webp)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 की शुरुआत में कहा था कि वो फोकस होना चाहते हैं और उस मानसिक स्थिति में लौटना चाहते हैं जिस मानसिक स्थिति में 2019 में थे. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह का फॉर्म रोहित ने दिखाया है उसे देख तो यही लगता है कि रोहित 2019 में लौट चुके हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने 2019 में 9 मैचों में 5 शतक लगाते हुए 648 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर थे.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 australia cricket team Usman Khawaja Rohit Sharma