'ये रोहित शर्मा की टीम है मेरी...', वर्ल्ड कप के बीच आपस में भिड़े कप्तान-कोच, मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
'ये रोहित शर्मा की टीम है मेरी...', वर्ल्ड कप के बीच आपस में भिड़े कप्तान-कोच, मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया सनसनीखेज बयान

Rahul Dravid : विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से हो चुका है. मेगा इवेंट घर में खेला जा रहा है इस लिहाज़ से भारतीय फैंस को इस बार कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी, जहां पर उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है. इसके अलावा उन्होंने विश्व कप 2023 की रणनीति को लेकर भी चर्चा किया है.द्रविड़ ने अपने बयान में दावा किया की वह विश्व कप के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.

कोच Rahul Dravid ने किया बड़ा दावा

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)का मानना है कि विश्व कप से पहले उन्होंने अपनी ज़िम्मदारियों को अदा कर दिया है. अब टीम इंडिया विश्व कप 2023 में एक अच्छा प्रदर्शन करेगी. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा

‘सच कहूं तो मैच शुरू होने के बाद ये कप्तान की टीम होती है. टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कप्तान की होती है. मैदान पर कप्तान ही प्लान तैयार करता है. एक कोच के तौर पर मेरा कम विश्व कप की तैयारियों से लेकर टीम तैयार करना था. अब खिलाड़ियों को अपने खेल का लुत्फ उठाने के साथ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

हम टीम के लिए एक रन भी नहीं जोड़ सकते- Rahul Dravid

Rahul Dravid (1)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कोच Rahul Dravid ने कप्तानी की भूमिका गिनवाते हुए कहा

"आप एक कोच के तौर पर मैच शुरु होने के बाद नहीं कर सकते. लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर उतर जाते हैं तो चीज़ें उनके हाथो में होती है. कोच के तौर पर आप टीम के लिए एक रन भी नहीं जोड़ सकते हैं. आप बस डग आउट में बैठ कर खिलाड़ियों के खेल को देख सकते हैं. बतौर कोच आप एक भी रन नहीं जोड़ते हैं और कोई भी विकेट नहीं ले सकते. हम केवल खिलाड़ियों को सपोर्ट कर सकते हैं".

इसके अलावा जब उनसे सवाल पूछा गया कि विश्व कप में टीम इंडिया के लिए कितना स्कोर काफी होगा, जिसके बाद कोच ने हंसते हुए कहा विरोधी टीम से एक रन ज्यादा

Rohit Sharma से होंगी खास उम्मीदें

publive-image

12 साल बाद भारत में विश्व कप खेला जा रहा है. इससे पहले 2011 में विश्व कप खेला गया था. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 28 साल बाद विश्व कप जीता था. वहीं इस बार फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से खासा उम्मीदें हैं. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार वनडे विश्व कप खेल रही है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने खत्म किया भारत के दूसरे धोनी का करियर, 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

Rahul Dravid team india Rohit Sharma World Cup 2023