3 बड़ी समस्या जो विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में छोड़ कर आने से उठाएगी भारतीय टीम

Published - 18 Nov 2020, 01:01 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों की श्रृंखला, टी20 मैचों की श्रृंखला और टेस्ट मैचों की श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करना है। वैसे तो टीम इंडिया का दौरा 27 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे में टीम इंडिया के उस मैच है जो 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेले जाएंगे। हम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं।

आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आगामी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती यह होने वाली है कि विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेल कर वापस स्वदेश लौट आएंगे। विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से वह सिर्फ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसी क्रम में हम बात करेंगे कि विराट कोहली की टीम इंडिया छोड़कर वापस स्वदेश लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कौन सी बड़ी चुनौतियां होने वाली हैं।

टीम के बल्लेबाजी में आएगी कमजोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर एवं कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से बेहतरीन रहा। विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछली बार जब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। ऐसे में विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में नहीं रहना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के पास अभी दूर-दूर तक कोई उनसे अच्छा क्रिकेटर नजर नहीं आ रहा है। जो विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सके। टीम इंडिया के क्रिकेट एक्सपर्ट से मिल जता रहे हैं कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका निभा सकते हैं लेकिन अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो राहुल, विराट कोहली जैसा प्रदर्शन शायद नहीं कर पाए।

टीम को खलेगी कोहली की कप्तानी की कमी

विराट कोहली की कप्तानी में जब पिछली बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तो टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। जिससे कि कोहली का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा अगर कोली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी चार टेस्ट मैचों में कप्तानी करते तो टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा हो सकता था।

लेकिन कोहली के वापस स्वदेश लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे को एक कप्तान के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करना होगा। अजिंक्य रहाणे के पास टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।

विरोधी टीम पर मानसिक दबाव

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो जब मैदान पर होते हैं तो अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। वहीं जब वह फील्डिंग के दौरान मैदान पर आते हैं तो सामने वाले बल्लेबाज पर वह अपनी जुबानी जंग के माध्यम से काफी दबाव बनाते हैं। विराट कोहली ने आज तक क्रिकेट में काफी जुबानी जंग की है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे यह करते ज्यादातर देखा गया है।

ऐसे में अगर विराट कोहली मैदान पर नहीं होंगे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल बाकी खिलाड़ियों में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो विराट कोहली इतना मानसिक दबाव विरोधी टीम पर बनाता हो। कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर ने भी इस बात का जिक्र किया था की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को अगले दौरे पर कोहली के साथ जुबानी जंग नहीं करना चाहिए।