ओवल टेस्ट के बीच टीम ने बदला कप्तान, मुंबई इंडियंस को 2 बार IPL चैंपियन बनाने वाले स्टार बैटर को सौंपी कमान

Published - 02 Aug 2025, 10:47 AM | Updated - 02 Aug 2025, 10:59 AM

Mumbai Indians

Mumbai Indians: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई थी, लेकिन आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम ने भी 247 रन पर घुटने टेक दिए और पहली पारी में सिर्फ 18 रन की बढ़त लेने में ही कामयाब रही।

वहीं, अब ओवल टेस्ट के बीच ही टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज को टीम का कप्तान बनाया गया है, जो कि ओवल टेस्ट के बीच काफी बड़ा फेरबदल मान जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ये स्टार बल्लेबाज, जिसे बोर्ड ने ओवल टेस्ट के बीच टीम का कप्तान बनाया है।

ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

ओवल टेस्ट के बीच में ही भारत में खेली जाने वाली घरेलू प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए ईस्ट जोन की चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बंगाल के अलोकेंदु लाहिड़ी, ओडिशा के अबकाश खटुआ, बिहार के सुनील कुमार सिंह, झारखंड के मनीष वर्धन, असम के सुमित रंजय दास और त्रिपुरा के उपानंद देव बर्मा भी इस चयन समिति दल के हिस्सा रहे।

वहीं, चयन समिति ने ईस्ट जोन (East Zone) की कमान झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 27 साल के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान बनाया है। बता दें कि, ईशान घरेलू क्रिकेट में झारखंड टीम की कप्तानी भी करते हैं।

Mumbai Indians को दो बार बना चुके हैं चैंपियन

ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी भरकम कीमत देकर अपने दल में शामिल किया था। हालांकि, इससे पहले सात सीजन तक वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का अहम हिस्सा रहे थे और उन्होंने इस टीम को दो बार खिताब जिताने में बल्ले से अहम योगदान भी दिया था।

साल 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल का अपनी चौथी ट्रॉफी जीती थी, जिसमें ईशान ने 7 मैच की 6 पारियों में 101 रन बनाए थे। हालांकि, इस दौरान ईशान बल्ले से अपना अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन विकेटकीपिंग में उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा था।

वहीं, 2020 मे खेले गए आईपीएल में मुंबई (Mumbai Indians) ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता, जिसमें ईशान किशन ने 14 मैच की 13 पारियों में 57.33 की दमदार औसत और 145 से अधिक के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे।

इस दौरान ईशान ने चार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। यही कारण है कि एमआई लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने और ओवल ऑल पांचवीं ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। अब उम्मीद होगी कि वह अपनी कप्तानी में ईस्ट जोन को इस साल खिताब जिताएंगे।

ईस्ट ज़ोन का पूरा स्क्वाड

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाय: मुख़्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

चरण दिनांक मैच स्थान
क्वार्टरफाइनल 1 28-31 अगस्त नॉर्थ ज़ोन बनाम ईस्ट ज़ोन
बेंगलुरु, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
क्वार्टरफाइनल 2 28-31 अगस्त सेंट्रल ज़ोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन
बेंगलुरु, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
सेमी-फाइनल 1 4-7 सितंबर साउथ ज़ोन बनाम क्वार्टरफाइनल 1 का विजेता
बेंगलुरु, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
सेमी-फाइनल 2 4-7 सितंबर वेस्ट ज़ोन बनाम क्वार्टरफाइनल 2 का विजेता
बेंगलुरु, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
फाइनल 11-14 सितंबर सेमी-फाइनल 1 का विजेता बनाम सेमी-फाइनल 2 का विजेता
बेंगलुरु, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

एशिया कप 2025 से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना कमबैक मुकाबला

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर