इंग्लैंड जाकर शतकों की झड़ी लगाने का स्टार प्लेयर को मिला इनाम, BCCI ने सौंपी टीम की कमान

Published - 28 Jul 2025, 01:15 PM | Updated - 28 Jul 2025, 01:25 PM

BCCI

England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम और रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबान टीम के द्वारा 669 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने और पहली पारी में 311 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

पहली पारी में 358 पर ऑलराउंडर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया और वाशिंगटन सुंदर-रवींद्र जडेजा की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अब इंग्लैंड (England) जाकर शतकों की झड़ी लगाने वाले एक स्टार बल्लेबाज को इसका इनाम मिला है। बीसीसीआई (BCCI) ने चौथा टेस्ट खत्म होते ही स्टार प्लेयर को टीम का कप्तान बना दिया है।

England में मनवाया बल्लेबाजी का लोहा

भारतीय टी20 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और हैदराबाद (BCCI) टीम के कप्तान तिलक वर्मा फिलहाल इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन खेलते हुए शानदार शतक ठोक दिया। काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए तिलक ने यह कारनामा नॉटिंघमशायर के खिलाफ किया, जिसे काउंटी की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है।

हैम्पशायर के लिए खेलते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 256 गेंदों का सामना किया और 112 रन की धमाकेदार पारी खेली। तिलक की शतकीय पारी में 13 चौके और 2 शानदार सिक्स शामिल थे, जिसके दम पर उनकी टीम हैम्पशायर मुकाबले में वापसी करने में कामयाब रही।

इससे पहले तिलक ने एसेक्स के खिलाफ पहली पारी में शतक ठोका था, जबकि वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 47 का स्कोर बनाया था। वह काउंटी में अब तक 3 मैच की चार पारियों में 75.75 की औसत से 315 रन ठोक चुके हैं, जिसमें तीन फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल हैं।

अब BCCI ने दिया इनाम!

शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका इनाम दिया। दरअसल, इस 22 वर्षींय बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक को पिछले साल ही हैदराबाद (BCCI) का कप्तान बनाया गया था।

अब इंग्लैंड (England) में काउंटी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ जोन की कप्तानी भी सौंप दी गई है, जिसमे उनके अंडर देवदत्त पडिक्कल, तन्मय अग्रवाल, तमिलवाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन (जिन्हें पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया) और तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर खेलते नजर आएंगे।

कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट (BCCI) अगस्त और सितंबर के महीने में खेला जाएगा, जिसमें कुल छह टीमें भाग लेंगी। इसमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं।

इस बार दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहीं 6 की 6 टीमें मजबूत और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं, जबकि साउथ जोन की कप्तानी कर रहे तिलक वर्मा पर इस बार अतिरिक्त दबाव भी रहने वाला है क्योंकि उनके अंडर इस बार कई खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने साथ सीनियर खिलाड़ियों को साथ लेकर चल पाते हैं या नहीं। इसके साथ ही उनसे इंग्लैंड (England) वाली फॉर्म को ही जारी रखने की उम्मीद होगी।

साउथ जोन दलीप ट्रॉफी 2025 टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तन्मय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजापानित सिंह और स्नेहल कौथंकर शामिल हैं,

स्टैंड-बाय खिलाड़ी

मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख रशीद।

अजीत अगरकर ने किया टीम का ऐलान, सुदर्शन-वाशिंगटन बाहर, तो तिलक वर्मा बने कप्तान

Tagged:

Tilak Varma duleep trophy india vs england ENGLAND Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर