भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जा रहा है। एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित तीन दोहरा शतक मार चुके हैं। जबकि टी20आई में उनके नाम पांच अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। रोहित की तरह की नेपाल क्रिकेट टीम में एक ऐसा धाकड़ विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद है जो गेंदबाजों की जमकर धुनाई करता है।
खास बात यह कि इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महज 34 गेंदों पर शतक ठोक वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये नेपाली बल्लेबाज जो ठोक चुका है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 गेंदों पर शतक।
नेपाल क्रिकेट को मिला विस्फोटक बल्लेबाज
नेपाल क्रिकेट टीम में काफी कब बल्लेबाज मौजूद हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है। इस खिलाड़ी का नाम कुशल मल्ला हैं। इस बल्लेबाज ने टी20आई क्रिकेट में महज 34 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। उन्होंने यह रिकॉर्ड मंगोलिया के खिलाफ बनाया था।
मल्ला ने मंगोलियाई गेंदबाजों की इस मुकाबले में जमकर कुटाई की थी और सिर्फ 34 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। मल्ला ने इस मुकाबले में 50 गेंदों पर नाबाद 137 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 274 का रहा था।
युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी नेपाली क्रिकेटर ने तोड़ा
मंगोलिया के कप्तान ने लुवसानजुंडुई एर्डेनेबुलगन इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। लेकिन शायद उन्हें भी नहीं मालूम था कि आज मैदान पर कुशल मल्ला उनके गेंदबाजों की जमकर कुटाई करने वाले हैं। वह हर गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजने वाले हैं। वरना वह यह गलती कभी नहीं करते। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम पहला विकेट 42 के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कुशल मल्ला की आंधी के सामने मंगोलियाई गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।
इसी मुकाबले में दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था। उन्होंने महज 10 गेंदों पर 52 रन जड़ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में 8 छक्के जड़े थे। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 520 का था।
हमें इस मुकाबले में एक साथ दो रिकॉर्ड ध्वस्त होते देखे। खास बात यह है कि नेपाल टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 314 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मंगोलिया 41 रन पर ढेर हो गई और नेपाल ने यह मुकाबला 273 के पहाड़ जैसे अंतर से जीत लिया।
रोहित शर्मा ने मारा था 35 गेंदों पर शतक
मल्ला से पहले टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 35-35 गेंदों पर शतक ठोका था। मगर किसी भी क्रिकेट फैन को उम्मीद नहीं थी कि उनका यह रिकॉर्ड कोई नेपाल का बल्लेबाज तोड़ पाएगा।
रोहित (Rohit Sharma) ने अपने टी20आई करियर का सबसे तेज शतक साल 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध लगाया था। वहीं, साउथ अफ्रीकी मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर फख़र जमान की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास