IND vs WI टेस्ट सीरीज की टीम में चयनकर्ताओं ने किये बड़े बदलाव, अब नई 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा

Published - 01 Oct 2025, 12:52 PM | Updated - 01 Oct 2025, 12:57 PM

IND vs WI

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच गुरुवार 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों की तैयारियां भी बेहद शानदार चल रही है।

लेकिन इसी बीच भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में कुछ बदलाव हुआ है। चलिए आपको विस्तार से बारे में बताते हैं।

IND vs WI टेस्ट सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में हुआ बदलाव

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस वक्त दोनों टीमें अहमदाबाद में मौजूद हैं। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान यह पहले घरेलू टेस्ट सीरीज है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल ने टीम की कमान संभाली थी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव हुआ है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है।

अल्जारी जोसेफ हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोसेफ टेस्ट सीरीज को खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे और उन्हें टीम में भी जगह मिली थी. लेकिन अचानक से चोट की वजह से वह बाहर हो गए।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अल्जारी जोसेफ ने लोवर बैक में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनकी चोट की जांच की गई और फिर पता चला कि जोसेफ की चोट एक बार फिर से बढ़ गई है। इसी वजह से वह टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिट नहीं है।

जेडीयाह ब्लैड्स को किया गया रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज में चोटिल तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जेडीयाह ब्लैड्स को टीम में शामिल कर लिया गया है। ब्लैड्स ने अब तक वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। वह वेस्टइंडीज के लिए वनडे और T20 में डेब्यू कर चुके हैं।

तेज गेंदबाज जेडीयाह ब्लैड्स की बात की जाए तो वेस्ट इंडीज की टीम के लिए उन्होंने अब तक कुल मिलाकर 7 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। नेपाल के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में वह वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा है। लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का कप्तान बनते ही इस भारतीय खिलाड़ी के बल्ले में लगा जंग, हर मैच में बना रहा 10 से 20 रन

होल्डर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए किया गया था संपर्क

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के चोटिल होने के बाद पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर से खेलने के लिए संपर्क किया था। लेकिन होल्डर ने टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद जेडीयाह ब्लैड्स को टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज का स्क्वाड:

रोस्टन चेज (कप्तान), केविन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स,जोमेल वारिकन

यह भी पढ़ें : हार्दिक-गिल-हर्षित बाहर, टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले 16 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

Tagged:

IND vs WI Alzarri Joseph Jediah Blades

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।