Axar Patel के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की वजह का खुलासा, इस कारण नहीं ले जा रहे गौतम गंभीर

Published - 25 May 2025, 11:02 AM | Updated - 25 May 2025, 11:18 AM

axar patel ,  ind vs eng , Team India's squad for England tour, Delhi Capitals ,IPL 2025

Axar Patel: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम का मुख्य आकर्षण शुभमन गिल रहे, जिन्हें बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जो अपनी जगह के हकदार थे।इनमें अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है। हाल के दिनों में उनका योगदान भारतीय टीम में काफी शानदार रहा है। अब उन्हें जगह क्यों नहीं मिली है। आइए जानते हैं यह...?

इस वजह से Axar Patel को इंग्लैंड सीरीज में नहीं दिया गया मौका

Axar Patel

दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आखिरी के 2 आईपीएल 2025 के मैच हैं, जिसमें ना तो अक्षर कप्तानी के लिए उतरे ना ही वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। पंजाब से पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने करो या मरो वाले मैच में नहीं दिखे थे। तब उनके बारे में जानकारी दी गई थी कि वह स्वस्थ नहीं हैं, जिसके चलते वह मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ये बात कंफर्म है कि वो पूरी तरह से चोट से उबर नहीं सके है और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है।

Axar Patel चोट का शिकार हुए

24 मई को खेले गए मैच में अक्षर पटेल पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में उपलब्ध नहीं रहे। इसके बाद तो ये बात कंफर्म हो गई कि वो अभी भी चोट से जूझ रहे हैं। उनको आईपीएल 2025 के बीच सीजन भी केकेआर के खिलाफ मैच में हाथ में चोट आई थी। इसके बाद वह मैच में तो उपलब्ध हुए थे।

लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। सिर्फ बल्लेबाजी में ही अपना योगदान दिया था। इसके अलावा बात करें इस सीजन उनके गेंदबाजी की तो उन्होंने 12 मैच खेले और सिर्फ 11 इनिंग में गेंदबाजी की लेकिन सिर्फ 34 ओवर ही फेंक सके, यानी औसतन उन्होंने हर मैच में सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की। इससे एक बात स्पष्ट है कि वो टेस्ट में पूरे दिन गेंदबाजी के लिए फिट नहीं है। एक दिन में उन्हें कम से कम 18 ओवर फेंकने पड़ते ऐसे में सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल (Axar Patel) इंग्लैंड दौरे से बाहर रखना ही सही समझा।

पिछले कुछ सालों में Axar Patel का टीम इंडिया के लिए रहा शानदार प्रदर्शन

अक्षर पटेल ने हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें न उतारना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। संभावना है कि जल्द ही वो अपनी चोट से उबर पाएंगे।

ये भी पढिए : इंग्लैंड टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों का डैब्यू पक्का, Gautam Gambhir के पास नहीं कोई विकल्प

Tagged:

IPL 2025 Delhi Capitals Ind vs Eng axar patel indian cricket team india tour of england