KKR ने जिसे कौड़ियों के भाव खरीदा, उसने बल्ले से 13 गेंदों पर ठोक डाले 60 रन, शाहरुख खान कप्तानी देने को हुए मजबूर

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर (KKR) ने इस बार ऑक्शन में खूब पैसा लुटाया है। इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी को कौड़ियों के भाव खरीदा है जो बल्ले से टी20 क्रिकेट में गर्दा उड़ा रहा है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  kkr , ajinkya rahane,  syed mushtaq ali trophy

KKR: शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को IPL मेगा ऑक्शन में 23 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा। वह IPL मेगा ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वह ओवरऑल IPL इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस कड़ी में फ्रेंचाइजी ने सस्ते का भी सौदा करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को कौड़ियों के भाव खरीदा जो टी20 क्रिकेट में गर्दा उड़ा रहा है।  कोलकाता के इस खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस इनिंग को देख तो अब शाहरूख भी कप्तानी देने को मजबूर हो गए हैं।

KKR के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई धूम

आईपीएल से पहले Ajinkya Rahane ने खेली 95 रनों का तूफानी पारी 

मालूम हो कि केकेआर (KKR) ने IPL मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 1.50 करोड़ में खरीदा था। नीलामी में सामान्य कीमत पर बिकने के बाद इस खिलाड़ी का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं। इन 6 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 13, 52, 68, 22 और 95 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि रहाणे इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनकी फॉर्म का अंदाजा आंध्र प्रदेश के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए चौकों और छक्कों की बौछार को देखकर लगाया जा सकता है।

अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में बनाए 60 रन

आंध्र प्रदेश के खिलाफ ओपनिंग करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 54 गेंदों का सामना किया और 95 रन बनाए। उन्होंने पारी में कुल 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने 60 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए। उनके इस प्रदर्शन को देखकर केकेआर (KKR)मैनेजमेंट काफी खुश होगी। क्योंकि उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को बेहद कम कीमत में खरीदा है। अब कोलकाता को भी रहाणे से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं रहाणे

गौरतलब है कि केकेआर (KKR) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो यह 90 फीसदी तय है कि अजिंक्य कप्तान ही बनेंगे।

ये भी पढ़िए : 39 चौके, 9 छक्के हेनरिक क्लासेन का धमाल, 292 रन की ऐतिहासिक पारी से रचा इतिहास

Syed Mushtaq Ali Trophy ajinkya rahane kkr IPL 2025