39 चौके, 9 छक्के हेनरिक क्लासेन का धमाल, 292 रन की ऐतिहासिक पारी से रचा इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। इसका अंदाजा उनकी 292 रन की तूफानी पारी से लगा सकते हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Heinrich Klaasen, Franchise Series 2022-23, South Africa Cricket Team

Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। उनके करियर को देखकर उनकी विस्फोटकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसका उदाहरण वो घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर भी दे चुके हैं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उनकी 292 रनों की तूफानी पारी की, जिसके दम पर उन्होंने भौकाल काट दिया है।

Heinrich Klaasen ने खेली तूफानी पारी

 Heinrich Klaasen, Franchise Series 2022-23, South Africa Cricket Team

दरअसल, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट फ्रेंचाइजी सीरीज 2022-23 सीजन में डिवीजन 1 के मैच में टाइटन्स और नाइट्स का आमना-सामना हुआ। टाइटन्स ने यह मैच 142 रनों से जीत लिया। टाइटन्स की इस जीत में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की। पहली पारी में उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 600 के पार पहुंचाया था।

महज 240 गेंदों पर बनाए थे 292 रन 

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस मुकाबले में बल्ले का कमाल दिखाया और 292 रनों की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने इस पारी की पटकथा महज 240 गेंदों में लिखी। उन्होंने 121 की स्ट्राइक रेट से 240 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही उन्होंने 39 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। खास बात यह है कि वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भी इतने ही आक्रामक हैं।

हेनरिक क्लासेन इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए

हालांकि, हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने चार मैचों के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अगर चार मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 की औसत से 104 रन बनाए हैं। बेशक टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा न रहा हो लेकिन इंटरनेशनल लिमिटेड फॉर्मेट में वह अपराजेय हैं। वनडे में उनके नाम चार शतक और छह अर्धशतक हैं। टी20 में उनके नाम चार अर्धशतक हैं। वनडे में उन्होंने 54 मैचों में 40.07 की औसत से 1723 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं भेदभाव, उसने दिया करारा जवाब, घरेलू क्रिकेट में 280 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

heinrich klaasen south africa cricket team