गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं भेदभाव, उसने दिया करारा जवाब, घरेलू क्रिकेट में 280 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में लगातार अपनी मनमानी चला रहे हैं। जिसके चलते कई डिजर्विंग खिलाड़ियों के साथ भी नाइंसाफी हो रही है। इसी कड़ी में एक खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
Axar Patel whom ignored by Gautam Gambhir played 56 runs innings in Domestic Cricket

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने कोच बनते ही टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। लेकिन वह एक सीनियर खिलाड़ी के साथ लगातार नाइंसाफी कर रहे हैं। भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इस खिलाड़ी को मौके मिलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अपनी लगातार नजरअंदाजगी के बाद इस ऑलराउंडर ने अब कोच गौतम गंभीर को बल्ले और गेंद से करारा जवाब भी दिया है। 280 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए इस खिलाड़ी ने भौकाल काट दिया है।

जिस खिलाड़ी को Gautam Gambhir नहीं दे रहे मौका उसी ने बल्ले मचाया कहर

सबके सामने हिंदी में बात करने से जरा भी नहीं हिचकिचाए Axar Patel, फिर धवन ने कुछ इस अंदाज में किया सपोर्ट

आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अक्सर मैच विनर की भूमिका निभाई है। लेकिन बावजूद इसके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर की एंट्री को भी माना जा सकता है। उन्होंने जब से अपनी जगह भारतीय टीम में बनाई है तक से अक्षर के लिए मौके बनने कम हो गए हैं।

लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी की चमक कम नहीं हुई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया है और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अक्षर ने 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक के खिलाफ गुजरात को शानजार जीत दिलाई है। 

अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में ठोके 56 रन

अक्षर पटेल ने कर्नाटक के खिलाफ 20 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि अक्षर पटेल ने सिर्फ बाउंड्री के जरिए 8 गेंदों में 44 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने 251 रन बनाए।

पहाड़ जैसे इस लक्ष्य का कर्नाटक ने भी अच्छा जवाब दिया। लेकिन वो मैच नहीं जीत सके। अक्षर ने मैच में धमाल मचा दिया। लेकिन इस पारी के बावजूद भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना कम ही है। क्योंकि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन पर रवींद्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर को तरजीह दे रहे हैं। 

ऐसा रहा है उनका अब तक का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

अगर अक्षर पटेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट, 60 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 646, 568 और 498 रन बनाए हैं। साथ ही, इन मैचों में उन्होंने 55, 54 और 64 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले को बनाया चक्र, 53 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, 379 रन ठोक किया सेलेक्टर्स को हैरान

Gautam Gambhir axar patel team india