पाकिस्तान के लिए 47 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने अपने मुल्क को दिया धोखा, अब अमेरिका से करेगा डेब्यू
Published - 30 Aug 2025, 05:18 PM | Updated - 30 Aug 2025, 05:22 PM

Table of Contents
नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस बार उन्होंने पूर्व कप्तान बाबर आजम, और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड में शामिल नहीं किया।
पाक बोर्ड की ओर से यह बाबर और रिजवान के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, अब इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 47 इंटरनेशनल मैच खेल चुका एक स्टार खिलाड़ी भी अपमे मुल्क को छोड़, अमेरिका के लिए खेलने की तैयारी कर रहा है। खिलाड़ी जल्द ही ग्रीन जर्सी छोड़ यूएएस की जर्सी पहने क्रिकेट खेलता नजर आएगा।
Pakistan के लिए खत्म हुआ करियर!
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले शरजील खान हैं। शरजील ने साल 2013 में पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 डेब्यू करने का मौका मिला, जबकि साल 2017 में उन्हें पाकिस्तान के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का मौका भी दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी शरजील का करियर सिर्फ 47 इंटरनेशनल मैचों पर ही सिमट कर रहा है।
मगर, इसका सबसे बड़ा दोषी भी खुद शरजील को ही माना जा सकता है। शरजील पर साल 2017 में पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग के एक मुकाबले के दौरान फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जहां उन्हें एक पारी में दो गेंद डॉट खेलनी थी, जिसके लिए उन्हें सट्टेबाजों से पैसे मिलने वाले थे। उस समय शरजील फिक्सिंग करने वाले मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे, जिसके बाद उनपर पांच साल का बैन लगा दिया गया, और यही से शरजील का करियर पूरी तरह से तबाह हो गया।
फिक्सिंग के बाद की वापसी
हालांकि, ऐसा नहीं है कि शरजील को फिक्सिंग की पांच साल की सजा काटने के बाद दोबारा पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम में मौके नहीं मिले, लेकिन उन्हें उस समय तरह मौके नहीं दिए गए जिसके वह असली हकदार थे। साल 2021 में फिक्सिंग के प्रतिबंध खत्म होने के बाद शरजील को पाकिस्तान के लिए कुल 6 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला था।
मगर वह तीन पारियों में सिर्फ 46 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 106.97 का था। इस बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अपना आखिरी मैच ग्रीन आर्मी के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उनका करियर सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक ही सिमट कर रह गया है।
अब अमेरिका के लिए डेब्यू की कर रहे हैं तैयारी!
36 साल के विस्फोटक बल्लेबाज शरजील खान का नाम पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट से पूरी तरह गुमशुदा हो चुका है। लेकिन, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अपनी उम्मीदों को अभी भी जीवित रखा है। पाकिस्तान में मौका नहीं मिलने के बाद शरजील ने अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
वह फिलहाल वहां कि घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं, और उनका प्रदर्शन भी अभी तक ठीक-ठाक रहा है। वह अभी टॉप एंड टी20 सीरीज में शिकागो किंग्समेन के लिए खेल रहे हैं, जो कि अमेरिकी पेशेवर टी20 क्रिकेट टीम है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही इस लीग में शरजील ने एक फिफ्टी ठोकी थी।
इसके अलावा पाकिस्तान का यह खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस के लिए भी खेलता नजर आया था, जहां फाइनल मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान से करियर खत्म होने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को अमेरिका में खेलने का मौका मिलता है, या यहां पर भी इन्हें नजर अंदाज कर दिया जाएगा।
अमेरिका के लिए खेल चुके हैं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
अगर शरजील को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, तो पहले पाकिस्तान (Pakistan) प्लेयर्स नहीं होंगे, जो अमेरिका के लिए खेलने के मैदान पर उतरेंगे। शरजील से पहले शानदार बल्लेबाज शायन जहांगीर अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
उन्होंने 2022 में नामीबिया के खिलाफ अमेरिका की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं, उनके अलावा अली खान भी अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। अली खान का चयन साल 2016 में अमेरिका क्रिकेट टीम में हुआ था, जिसके बाद से अब तक वह इस देश के लिए कई अहम मुकाबले खेल चुके हैं। बता दें कि, अली खान साल 2010 में अपने पूरे परिवार के साथ यूएएस चले गए थे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर