देर आए दुरूस्त आए, मुंबई इंडियंस के इन 5 खिलाड़ियों से विरोधियों को रहना होगा सतर्क, नहीं तो कर देंगे बेड़ा गर्क

Published - 03 May 2025, 12:24 PM | Updated - 03 May 2025, 12:29 PM

देर आए दुरूस्त आए,  Mumbai Indians के इन 5 खिलाड़ियों से विरोधियों को रहना होगा सतर्क, नहीं तो पलक झपकते कर देंगे बेड़ा गर्क
देर आए दुरूस्त आए, Mumbai Indians के इन 5 खिलाड़ियों से विरोधियों को रहना होगा सतर्क, नहीं तो पलक झपकते कर देंगे बेड़ा गर्क

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का महासंग्राम जारी है. 18वें सीजन की ट्रॉफी जीतने के लिए सभी टीमों के बीच जंग जारी है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिनशुरुआत अच्छी नहीं मिली थी. लगातार हार रके बार लग रहा था कि एमआई बिना नॉकआउट मैच खेले ही बाहर हो जाएगी.

लेकिन, 5 बार की चैपिंयन टीम है. बाउंस बैक करना जानती है. सीनियर खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं. ऐसे में विपक्षी टीमों को अब मुंबई से सावधान रहने की जरूरत है. चलिए आपको इस लिस्ट में बातते हैं मुंबई टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो विपक्षी टीमों के लिए काल बन सकते हैं ?

1. फॉर्म में लौटे Mumbai Indians के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिस्ट में पहला नाम है. विपक्षी टीम में डर का माहौल पैदा करने के लिए उनका नाम ही काफी है. आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पा रहा था. लेकिन, अब हिटमैन जबरदस्त फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं. हिटमैन का पुराना अवतार देखने को मिल रहा है. मुंबई को धुआधार शुरुआत दिला रहे है. पॉवपप्ले में पूरा गेम पलट देते हैं. ऐसे में अब जिन टीमों को मुंबई के साथ भिड़ना है. उन्हें पहले रोहित शर्मा क आउट करने की योजना बनानी होगी नहीं को वो मैच को एकतफा कर सकते हैं.

2. रयान रिकेल्टन

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने रोहित के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शानदार शुरुआत दिलाई है. शुरुआत में छोटियां पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दे रहे थे. लेकिन, पिछले कुछ मैचों ने उन्होंने टीम के लिए बड़ी पारियां खेली है. राजस्थान के खिलाफ 61 रनों की गैमचेंजर पारी खेली. जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि लखनऊ के खिलाफ 58 रन बनाए थे. ऐसे में विपक्षी टीम इस खिलाड़ी को भी हलके में नहीं ले सकती है.

3. सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में तीसरा नाम विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का है. जो मैदान पर 360 डिग्री एंगल से बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. सूर्या का बल्ला 18वें सीजन में आग उगल रहा है. उन्होंने ताबतड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के तोते उड़ा दिए हैं. इस समय पर्पल कैप उनके सर पर सजी हुई है. क्योंकि, सूर्या ने 11 मैचों में 67 की शानदार औसत से 475 रन बनाए हैं. 500 रनों की आंकड़ा छूने से सिर्फ 25 रन दूर है.

4. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शुरुआती मैच में खराब गेंदबाजी अटैक के चलते हार का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, जब से घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है. तब से मुंबई इंडियंस का बॉलिंग यूनिट एक अलग ही लय में दिख रहा है, बुमराह की खास बात ये हैं कि वो नई बॉल से विकेट निकालते हैं.

अगर विकेट नहीं मिलता है तो सामने वाले बल्लेबाज की मजाल की वो जस्सी पर अटैक करे. यही कारण है कि बुमराह डेथओवर्स में काफी किफायती साबित होते हैं. उनके 4 ओवर विपक्षी टीम के हार-जीत का फैसला करने में काफी निर्णायक भूमिरा निभाते हैं.

5. ट्रेंट बोल्ट

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का है. जिन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कमाल की बॉलिंग की है. इस कीवी खिलाड़ी ने मुंबई के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में तीसरे स्थान पर है. 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में विपक्षी टीमों के बुमराह के साथ- साथ इस खिलाड़ी से भी सावधान रहने की जरूरत होगी जो इस समय बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिर्ददर्द बने हुए हैं.

Tagged:

Mumbai Indians
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.