मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हुए ओपनर खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, बोले- 'मुझे ऐसे बेइज्जत कर बाहर किया जाएगा ये...'

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बाकी दो टेस्ट मैच मेलबर्न (Melbourne Test) और सिडनी में खेले जाएंगे, मगर उससे पहले एक ओपनर को उनके खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
The opener player who was dropped from Melbourne and Sydney Test got angry

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (Melbourne Test) में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। जहां पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने 295 रन से कंगारुओं को रौंदा तो दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज कर पैट कमिंस की सेना ने शानदार वापसी की। 

वहीं, तीसरा टेस्ट मैच अधिक वर्षा के कारण धुल गया और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा और पांचवां टेस्ट मैच मेलबर्न (Melbourne Test) और सिडनी में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही एक ओपनर को खराब फॉर्म के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

IND vs AUS: ओपनर बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी टीम से बाहर

nathan mcsweeney

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए शुरूआती तीन टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले नाथन मैक्स्वीनी को ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं ने खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया है। उन्हें कप्तान पेट कमिंस और कोच ने शुरुआती तीन मुकाबलों में आजमाया था, लेकिन वह बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद अब मैक्स्वीनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 

"मुझे भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेल पाने का काफी दुख है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हो गया, लेकिन मैं बैटिंग में जिस तरह के प्रदर्शन की खुद से उम्मीद कर रहा था वैसा नहीं हुआ। मगर यह सब इस खेल का हिस्सा है। अब मैं नेट्स में और कड़ी मेहनत करूंगा और एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करूंगा।"

बता दें कि नाथन ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्हें तीन मुकाबले खेलने का अवसर मिला, लेकिन वह तीन टेस्ट की छह पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना सके। इस सीरीज में मैक्स्वीनी को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया है। वह उनकी गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए थे। बुमराह की धारधार गेंदबाजी का युवा मैक्स्वीनी के पास बल्ले से कोई जवाब नहीं था।

ये भी पढे़ं- "मैं तुम्हारे साथ MCG में खेलूंगा...." आर अश्विन ने अचानक लिया संन्यास से 'U' टर्न, ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर भरी उड़ान

IND vs AUS: मैक्स्वीनी के स्थान पर सैम कोनस्टास को मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच संपन्न हुए तीन टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद मैक्स्वीनी को बाहर कर दिया गया। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सैम कोनस्टास को मौका दिया है। 19 वर्षीय इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड अब तक काफी कमाल का रहा है। युवा सलामी बल्लेबाज कोनस्टास ने अब तक 11 घरेलू मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा इन मैचों से कई अधिक है। इसका उदाहरण हर कोई प्रधानमंत्री एकादश बनाम भारत के बीच खेले गए अभ्यास मैच में पहले ही देख चुका है।

कोनस्टास ने 11 घरेलू मुकाबलों की 18 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 718 रन बनाए हैं। वहीं, हाल ही में बिग बैश ली में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर पचासा ठोक दिया था। साथ ही भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र अभ्यास मैच में कोनस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में मैक्स्वीनी के स्थान पर मौका दिया गया।

ये भी पढे़ं- ZIM vs AFG Dream11 Prediction: आज के मैच में Dream11 एक्सपर्ट की सलाह आजमाएं और जीते करोड़ों रुपए

border gavaskar trohpy 2024-25 australia cricket team ind vs aus