New Update
टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। 30 जुलाई को तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसको जीतकर भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा, जिसे दर्शक भी काफी प्रभावित हुए।
वहीं, अब भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। लेकिन इससे पहले एक बड़ा अपडेट आया है। वर्ल्ड कप 2011 खेलने वाला खिलाड़ी ने कोचिंग छोड़कर दूसरी नौकरी पकड़ ली है। आइए जानते हैं कि क्या है माजरा....
IND vs SL: 2011 वर्ल्ड कप खेलने वाले ने अचानक छोड़ा कोचिंग का पद
- भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टी20 सीरीज को खत्म हुए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि कोच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 खेलने वाले एक खिलाड़ी ने कोचिंग छोड़ नई नौकरी ढूंढ ली है।
- दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइजी के ऑपरेशन डायरेक्टर और श्रीलंका पूर्व कप्तान कुमार संगकारा टीम से अलग हो सकते हैं।
- वैसे तो इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही राजस्थान रॉयल्स इसकी अनाउंसमेंट कर देगी। वहीं, अब खबर है कि कुमार संगकारा आईपीएल कोचिंग छोड़ दूसरे देश की टीम के कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।
इस रोल में आ सकते हैं नजर
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीमित ओवर के हेड कोच मैथ्यू मोट को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।
- रिपोर्ट है कि मैथ्यू मॉट ने खुद हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया है। फिलहाल, पूर्व कोच मारकस ट्रेस्कोथिक को टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है।
- इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड वनडे और टी20 टीम के हेड कोच के पद के लिए कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का चयन कर सकते हैं। आईपीएल में बतौर मुख्य कोच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
जल्द हो सकता है ऐलान
- इसके अलावा इंग्लैंड टी20 और वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के साथ अच्छे ताल्लुकात हैं। दोनों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ में काम किया है।
- ऐसे में कुमार संगकारा और जोस बटलर की जोड़ी इंग्लैंड टीम को बुलंदियों तक पहुंचा सकती है। बता दें कि इसीबी टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के काम से काफी खुश हैं।
- इसलिए टीम उनके साथ अपना अनुबंध आगे बढ़ाना चाहेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुमार संगकारा की जिम्मेदारियां पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जल्द छिनने वाली है कप्तानी, इस दिग्गज के खुलासे से मच गई सनसनी