मुंबई इंडियंस में आते ही यह 3 खिलाड़ी रातों-रात बन गए सुपरस्टार, दूसरी फ्रेंचाईजी में नहीं मिलता था भाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
The luck of these 3 players shone as soon as they came to mumbai-indians

publive-image Ishan Kishan

2. सूर्यकुमार यादव

publive-image Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग के जरिए फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. यही वजह की उन्हें मॉर्डन का का दूसरा एबी डीविलियर्स भी कहा जाता है. क्योंकि वह मैदान पर डीविलियर्स तरह चारों ओर रन बनाते हैं. वहीं आपीएल के संदर्भ में बात करें तो सूर्यकुमार यादव साल 2018 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं.

उन्हें साल 2018 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ₹3.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया सूर्या ने 3 सीज़न में 1400 से अधिक रन बनाए और 2019 और 2020 टीम को चैंपियन बनाया. यहीं कारण है कि  साल 2022 की नीलामी से पहले उन्हें मुंबई ने ₹8 करोड़ में बरकरार रखा था. पिछले साल यादव मे मुंबई के लिए 16 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 43.21 की औसत से 605 रन बनाए. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो सूर्या ने 139 मैचों की 124 पारियों में 1 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3249 रन बनाए हैं.

3. रोहित शर्मा

publive-image Mumbai Indians Ex Captain Rohit Sharma

यह भी पढ़ें: रणजी फाइनल में श्रेयस अय्यर ने खेली 95 रनों की पारी, BCCI ने भुलाए गिले शिकवे, अब मिलेगा ये बड़ा तोहफा

Rohit Sharma ipl Mumbai Indians ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav IPL 2024