IPL 2025 में इन 3 ऑलराउंडर की होने वाली है चांदी, कम से कम 10 करोड़ की लगेगी बोली

IPL 2025: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आइए आपको उन ऑल राउंडर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें 10 करोड़ की रकम मिल सकती है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Nitish Kumar ,  Venkatesh Iyer

IPL 2025 : दिसंबर में IPL 2025 का मेगा आयोजन होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में   आपको उन भारतीय ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे, जिन पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है। इसकी वजह उनका बल्ले और गेंद से हालिया प्रदर्शन है।

साथ ही इन तीनों खिलाड़ियों के आने से एक बेहतरीन संतुलित टीम मिलती है,  इसलिए हर टीम इन पर बोली लगाएगी और इन्हें शामिल करना चाहेगी। यही वजह है कि इन पर पैसों की बरसात हो सकती है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025  मेगा ऑक्शन में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिलेगी मोटी कीमत

वेंकटेश अय्यर

केकेआर की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में आते हैं तो कई टीमें उनके पीछे पड़ने वाली हैं। दरअसल, अय्यर में जो खूबी है। उसकी कई टीमों को जरूरत है। वो ओपनिंग बैटिंग से लेकर मिडिल तक कहीं भी खेल सकते हैं। साथ ही वो बॉलिंग में भी अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत सभी टीमों को है।

आपको बता दें कि अय्यर मुश्किल से ही केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका मेगा ऑक्शन में आना तय है। उनके ऑक्शन में आने से कई टीमों को फायदा हो सकता है। पिछले सीजन में अय्यर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 158.80 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने प्लेऑफ मैचों में लगातार चार पारियों में 50+ रन बनाकर इतिहास रच दिया था। ऐसे में जाहिर तौर पर है उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियां 10 करोड़ तक की कीमत देने को राजी हो जाएंगी।

नीतीश कुमार रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में भी आते हैं तो उन पर पैसों की बरसात होने वाली है। इसकी वजह टीम को संतुलित करना है। आपको बता दें कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर नीतीश कुमार ने पिछले सीजन में काफी प्रभावित किया था।

उनके प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका मिला। अगर पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे और 109 गेंदें फेंककर 3 विकेट भी लिए थे।

राहुल तेवतिया

गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले राहुल तेवतिया पर भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है। आपको बता दें कि राहुल को लेना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि वह एक फिनिशर होने के साथ-साथ शानदार स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

साथ ही उनकी बल्लेबाजी पावर हिटिंग है,जिसे टी20 क्रिकेट में हमेशा पसंद किया जाता रहा है। उन्होंने अपनी इस काबिलियत से गुजरात को कई मैच जिताए हैं। अगर पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 29.80 की औसत और 144.36 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक ने तो 9 साल पहले पहनी थी भारत की जर्सी

Venkatesh iyer Rahul Tewatia IPL 2025 Nitish Kumar Reddy