IPL 2025: आईपीएल 2025 अगले साल आयोजित किया जाएगा। लेकिन उससे पहले इस साल नवंबर या दिसंबर में मेगा ऑक्शन होगा। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगने की उम्मीद है। तीन भारतीय गेंदबाज ऐसे हैं, जिन पर नीलामी में ऊंची बोली लगने वाली है। इसकी वजह पिछले सीजन में उनका शानदार प्रदर्शन है।
तीनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। यही वजह है कि अगर वे नीलामी में आते हैं तो उन पर खूब पैसा बरसने वाला है। कौन हैं ये तीन गेंदबाज, आइए पहले ये जान लेते हैं
IPL 2025: ऊंची कीमत पर बिकेंगे ये तीन भारतीय तेज गेंदबाज
आवेश खान
आवेश खान का आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आईपीएल 2024 में उन्हें ट्रेड के ज़रिए लखनऊ सुपर जायंट्स से राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, उनका प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए काफ़ी अच्छा देखा गया. अगर वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उन पर ज़रूर पैसों की बरसात हो सकती है.
इसकी वजह उनका पिछला प्रदर्शन है. आवेश खान आईपीएल 2024 में 15 पारियों में 17.31 की स्ट्राइक रेट से 19 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे.
संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स के एक और गेंदबाज़ संदीप शर्मा पर भी पैसों की बरसात हो सकती है. इसकी वजह संदीप की शानदार गेंदबाज़ी है. ख़ास तौर पर डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाज़ी काफ़ी अच्छी देखी गई. उन्होंने अपनी डेथ बॉलिंग में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है.
यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की बरसात हो सकती है. अगर वो रिलीज़ होते हैं और ऑक्शन में आते हैं. संदीप के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत और 8 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे.
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल उन आईपीएल गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीती है. मालूम हो कि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे. इससे पहले उन्होंने 2021 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 32 विकेट लिए थे. यह एकमात्र शानदार प्रदर्शन है, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 ( IPL 2025) की मेगा नीलामी में टीमें हर्षल पटेल पर पैसा लुटा सकती हैं. अगर हर्षल के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 103 आईपीएल मैचों में 128 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma की कप्तानी में IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज का करियर बर्बाद , बुमराह से होती थी तुलना