Rohit Sharma की कप्तानी में IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज का करियर बर्बाद , बुमराह से होती थी तुलना

Rohit Sharma : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो गया. उसे भारत के लिए आखिरी मौका 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था.

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Rohit Sharma ,  Harshal Patel  , ipl 2025

Rohit Sharma: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है.  एक भारतीय खिलाड़ी ने दो बार यह खिताब जीता है.  यानी साफ है कि वह बेहद शानदार है. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो गया. उसे भारत के लिए आखिरी मौका 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था. तब से वह भारतीय टीम से बाहर है और अब उसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है.  कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma की कप्तानी में बर्बाद हुआ करियर 

आईपीएल 2024 में पंजाब की ओर से खेलने वाले हर्षल पटेल को पर्पल कैप से सम्मानित किया गया.  इस सीजन ही नहीं बल्कि उन्होंने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप पर कब्जा किया है.  उन्होंने 2021 में भी पर्पल कैप जीती थी.  उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 32 विकेट लिए थे. वही आईपीएल 2024 में  पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए. ये आंकड़े बताते हैं कि हर्षल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन वे लंबे समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम से बाहर हैं. 

हर्षल पटेल का खराब प्रदर्शन

 मालूम हो कि हर्षल पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में मौका मिला था. हालांकि, उन्हें वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन था. दरअसल, हर्षल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह तो बना ली, लेकिन कुछ ही मैचों में उनकी सच्चाई सामने आ गई. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.

 महज 25 मैचों में सच्चाई सामने आई

. 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के पीछे की सच्चाई दुनिया के सामने आ गई. हर्षल पटेल भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 29 विकेट ही ले पाए हैं. हर्षल पटेल ने अपने पिछले 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार 40 से ज्यादा रन दिए थे.  यही वजह है कि राखी ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया. 


ये भी पढ़ें : बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, इस 32 साल के दिग्गज को सौंपी पाकिस्तान टीम की कमान

Rohit Sharma harshal patel IPL 2025