भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली पहली हार से काफी ज्यादा तिलमिला गए है। इस हार के साथ ही सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजो ने गेंदबाजो के सामने बेहद कम रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसे वह बचाने में नाकाम साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले को 11वें ओवर ही आसानी से हासिल कर लिया। इसी बीच हिटमैन ने मैच के बाद प्रेजेनटेशन में हार का ठीकरा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर फोड़ा है। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज मिचेल स्टार्क की तारीफ के जमकर कसीदे भी पढ़े है।
Rohit Sharma ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
भारत ने टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी की थी। जो कि मेंहमान टीम के लिहाज से काफी ज्यादा किफायती साबित रहा। मैन इन ब्लू का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेल नहीं सका। वहीं सबसे ज्यादा 31 रन भी विराट कोहली के बल्ले से निकले। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब बल्लेबाजी से तिलमिला गए है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए हार को दोषी बल्लेबाजो को माना है। उन्होंने कहा कि,
"यदि आप एक खेल हारते हैं, तो यह निराशाजनक है, हमने बल्ले से खुद को सही साबित नहीं किया और ना ही बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। यह 117 रन वाला विकेट नहीं था। हमने उम्मीद के हिसाब से काफी ज्यादा निराश किया। हमने कभी भी अपने मनचाहे रन नहीं बनने दिए। हमने जब पहले ओवर में शुभमन गिल का विकेट खोया तो मैंने और विराट ने 30-35 रन बटोरे। लेकिन, फिर मैंने अपना विकेट गंवा दिया और उसके बाद हम धीरे-धीरे बैकफुट की तरफ चले गए और वापसी नहीं कर सके।"
Rohit Sharma ने की स्टार्क की तारीफ
भारत की हालात खराब करने में सबसे बड़ा हाथ कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का था। उन्होंने 32 के स्कोर पर ही टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज गिल और रोहित को आउट दो गेंद बाद ही सूर्या को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) ने स्टार्क को लेकर कहा कि,
"स्टार्क एक उच्च स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे हैं। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए। बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करता है। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में।"
बता दे कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए। इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में जीत नसीब हुई थी। लेकिन, रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को पहला झटका आज यानी 19 मार्च को लेग चुका है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 21 तारीख को चैन्नई में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: इस साल भी टूटेगा KKR का खिताब का सपना, ये 5 वजह बनेंगी ट्रॉफी जीतने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा