KKR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 16 सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हैं. फैंस इस खास सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है.
लेकिन सभी टीमें टाइटल अपने नाम करने के लिए जद्दोजहद करती हुईं नजर आ सकती हैं. लेकिन इस सीजन से पहले केकेआर (KKR) को बड़ा झटका लग चुका है. कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते हाफ सीजन का हिस्सा नहीं बना पाएंगे. वहीं इस बार भी KKR के हाथ से आईपीएल 2023 का खिताब फिसल सकता है. आइये डालते हैं उन 5 कारणों पर एक नजर जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ से ट्रॉफी फिसल सकती है…
1. श्रेयस अय्यर का IPL 2023 के हाफ सीजन से बाहर होना
शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी पीठ की चोट की वजह से आईपीएल शुरूआती आधे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
जिसकी वजह से उनकी टीम इस सीजन में अधर में लटकी हुई नजर आ रही है क्योंकि कप्तान के साथ- साथ अच्छे बल्लेबाज भी है. जिनके ना होने से इस टीम काफी कमजोर नजर आ रही है. जिसका खामियाजा उन्हें टाइटल नहीं जीत पाने के रूप में भुगतना पड़ सकता है.