भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
The hosting of Road Safety World Series 2023 snatched from India will now be held in England

Road Safety World Series: क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खुशखबरी की खबर सामने आ रही है. दुनिया के पूर्व स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series) एक बार फिर से फैंस के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है. बता दें कि इससे पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का दो सीज़न खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने दोनों ही बार बाज़ी मारी है. वहीं इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न सितंबर में खेला जाएगा. दुनिया के पूर्व स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस बेकरार है. इस बार इस लीग का आयोजन भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में किया जा रहा है.

इस देश में होगा आयोजन

Road Safety World Series

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series) की मेज़बानी इस बार भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड में होने वाली है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी शिकरत करने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड में आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंज़ूरी दे दी है. वहीं देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय टीम किस प्रकार का प्रदर्शन करती है.

कुल 9 टीमे बनेगी हिस्सा

Road Safety World Series

इस लीग की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इस लीग में भारत के खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के कई धुरंधर अपना जलवा बिखेरते हैं. बता दें कि साल 2020 मे कोरोना महामारी के कारण इस लीग के केवल चार मैच ही खेले गए. इसके बाद बचे हुए मैच का आयोजन साल 2021 में कराया गया था. वहीं दूसरा सीज़न साल 2022 में खेला गया था.

इन टीमों ने लिया था हिस्सा

Road Safety World Series

अब तक खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series) का दो सीज़न में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, और ऑस्ट्रेलिया  और अन्य देश शामिल थे. लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट में और भी मज़ा आने वाला है, क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस बार हिस्सा लेगा. ऐसे में दर्शक एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के मैच का मज़ा लेते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci ECB