James Anderson को IPL 2025 में नहीं मिला खरीददार
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में 12 खिलाड़ी बिके हैं. जिन पर आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने मेहरबानी दिखाते हुए 70.25 करोड़ रुपये खर्च किए. जो कि एक बहुत मोटी रकम होती है. लेकिन, 42 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को किसी नहीं खरीदा. ऑक्शन टेबल पर जब टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले एंडरसन का नाम आया तो सभी फ्रेंचाइजियों ने चुप्पी साध ली. जबकि दिग्गज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रखा था जो किसी भी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते थे.
जेम्स एंडरसन ने पहली बार IPL खेलने की जताई थी इच्छा
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर को पूर्णविराम लगाया. लेकिन, इंग्लिश खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद अपने क्रिकेट को जिंदा रखना चाहते हैं. उन्होंने 42 सा की उम्र में टी20 खेलने की इच्छा जाहिर की थी. एंडरसन मे बीसीसी से बातचीत के दौरान कहा था कि,
"मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी खेल के लिए जुनून है. मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है."