IPL 2026 के लिए चैंपियन RCB की पूरी टीम आई सामने, पाटीदार(कप्तान), कोहली, जितेश, डेविड, हेजलवुड.....
Published - 07 Nov 2025, 10:00 AM
Table of Contents
IPL 2026 का ऑक्शन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा। आईपीएल 2025 का ख़िताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया। 18 सालों के आईपीएल इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खिताब अपने नाम किया।
3 जून की यादगार रात को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर इतिहास रच दिया।
जैसे ही आखिरी गेंद डाली गई, विराट कोहली की आंखों से बहते आंसू बता रहे थे कि यह जीत उनके लिए कितनी अहम थी। इस खिताबी जीत के साथ ही आरसीबी ने न केवल अपनी “चोकर्स” वाली छवि को मिटाया बल्कि एक नई विरासत की शुरुआत भी की।
अब टीम IPL 2026 की तैयारियों में जुट चुकी है और रिटेन खिलाड़ियों की संभावित सूची चर्चा का विषय बनी हुई है। आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को IPL 2026 में रिटेन करेगी RCB ?
2026 के लिए आरसीबी की रिटेन नीति और टीम रणनीति
IPL 2026 के लिए रिटेंशन प्रक्रिया अभी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है, लेकिन आरसीबी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने का फैसला कर लिया है। क्रिकेट निदेशक मो बोबाने का मानना है कि “जीत की आदत” को बरकरार रखना ही 2026 के अभियान की कुंजी होगी।
इसलिए प्रबंधन ने कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली और यश दयाल को मुख्य स्तंभ के रूप में रखने का निर्णय लिया है। ये तीनों खिलाड़ी 2025 की जीत में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
इसके अलावा टीम के विदेशी सितारे जैसे टिम डेविड ,जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट और रोमारियो शेफर्ड भी रिटेन सूची में शामिल रहेंगे। आरसीबी इस बार एक संतुलित स्क्वाड बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है ताकि टीम में अनुभव और युवा ऊर्जा का बेहतरीन मिश्रण हो।
आरसीबी का मौजूदा स्क्वाड और संभावित रिटेन खिलाड़ी
टीम का मौजूदा स्क्वाड बेहद मजबूत नजर आ रहा है। रजत पाटीदार के नेतृत्व में विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल जैसे नाम पहले से मौजूद हैं। ये खिलाड़ी अलग-अलग मैच स्थितियों में टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।
IPL 2026 के लिए जिन 12 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की संभावना सबसे अधिक है, उनमें रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड और मयंक अग्रवाल शामिल हैं।
ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।
2026 में आरसीबी का लक्ष्य और आगे की राह
आरसीबी अब अगला लक्ष्य अपने ख़िताब को बचाना हैं । फ्रेंचाइज़ी ने संकेत दिए हैं कि IPL 2026 में वे आक्रामक रणनीति अपनाएंगे और नए खिलाड़ियों को भी मौका देंगे। क्रिकेट निदेशक मो बोबैट का कहना है कि आरसीबी अब सिर्फ खिताब जीतने वाली नहीं, बल्कि विजेता मानसिकता वाली टीम बन चुकी है।
विराट कोहली और रजत पाटीदार बल्लेबाजी की मुख्य ताकत होंगे, जबकि हेजलवुड और भुवनेश्वर गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों से टीम को गहराई मिलेगी। फैंस को उम्मीद है कि आरसीबी अपनी लय बरकरार रखकर फिर से खिताब जीतने का इतिहास दोहराएगी।
IPL 2026 में RCB के संभावित 15 रिटेन खिलाड़ी :
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह
ये भी पढ़े : IND vs AUS: गंभीर के मास्टर स्ट्रोक से पलटा मैच, चौथे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया