मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने का टूटा इन 3 खिलाड़ियों का सपना, ऋषभ पंत को भी गौतम गंभीर ने किया बाहर
Published - 15 Jul 2025, 11:15 AM | Updated - 15 Jul 2025, 11:26 AM

Table of Contents
Manchester Test : शुभमन गिल एंड कंपनी को लंदन, लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में 22 रनों से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए नहीं तो दूसरे छोर से जडेजा भारत की जीत की नींव रख थी. खैर, हार-जीत क्रिकेट का हिस्सा है.
जिस टीम ने अच्छा खेला. उस टीम की जीत हुई. वहीं अब भारत की अगली मंजिल मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) होगा. जहां 23 जुलाई को उनका इंग्लिश टीम से सामना होगा. इस मुकाबले में 1 नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों का डेब्यू करने का सपना टूट सकता है.
Manchester Test में 3 खिलाड़ियों का टूट सकता है डेब्यू का सपना
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत को 1 और इंग्लैंड को 2 मैचों में जीत मिली है. वहीं अब दोनों टीमों का आमना-सामना 23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में होगा.
इस मैच में 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार मैनचेस्टर टेस्ट का गंवा बनेंगे. इससे पहले उन्हें कभी इस मैदान पर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन, युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में एक बार फिर इस मैदान पर करूण नायर से लेकर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का डेब्यू मैच खेलने का सपना टूट सकता है.
खराब बल्लेबाजी के चलते नायर Manchester Test से होंगे बाहर
भारतीय बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) टेस्ट क्रिकेट में साल 2017 के बाद साल 2025 में वापसी करना का मौका मिला. उन्हें बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया. माना जा रहा था कि रोहित-विराट के संन्यास लेने के बाद नायर मध्य क्रम में किंग कोहली का किरदार अदा कर सकते हैं. लेकिन, उन्होंने फैंस ही नहीं चयनकर्ताओं की उम्मीदों को भी धाराशायी कर दिया.
उन्होंने खराब बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40, 14 रन बनाए. जिसकी वजह से कप्तान शुभमन गिल नायर को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से बाहर कर सकते हैं. उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन पर दांव खेल सकते हैं. बता दें कि मैनचेस्टर मैदान पर आज तक नायर ने एक भी टेस्ट नहीं खेला है।
यशस्वी जायसवाल की भी चौथे टेस्ट से हो सकती है छुट्टी
भारत के पास लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन, खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया के हाथ से यह मौका फिसल गया. बता दें कि 193 रनों का पीछा करते हुए भारत को एक अच्छी शुरुआत चाहिए थी. लेकिन, पूरा बैटिंग लाइनअप 170 पर सिमट गया.
वहीं इस हार का सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा गुनहागार माना जा रहा है. क्योंकि, उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत नहीं दिलाई. पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में डक का शिकार बने. जिसकी वजह से जायसवाल का मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के मैदान पर पहली बार डेब्यू का सपना टूट सकता है और कप्तान उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं और साई सुदर्शन को खेलने का मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत चोट की वजह से हो सकते हैं बाहर
वहींं इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. पंत ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में 74 रन बना थे. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. वहीं इससे पहले बर्मिंघम 134 और 118 रनों की पारी खेली. मगर मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में पहली बार खेलने से चूक सकते हैं.
क्योंकि, तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी इंडेक्स फिंगर में इंजरी लगी है, जो काफी गंभीर लग रही है. इसका अंदाजा लॉर्ड्स टेस्ट में चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान जब जिस तरह से वो चोट से जूझ रहे थे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने इस मैच में चोट के बाद विकेटकीपिंग भी नहीं की थी. उनकी इंजरी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें चौथे टेस्ट में ड्रॉप किया जा सकता है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर