इन 3 खिलाड़ियों के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए टीम इंडिया के दरवाजे, नाक भी रगड़ तो नहीं मिलेगी अब कभी वापसी
Published - 08 Feb 2025, 11:48 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है जो भारत के लिए लगातार चुने जा रहे हैं. जबकि कुछ प्लेयर की टीम से विदाई हो चुकी है. लेकिन, वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है. परिवर्तन के चक्कर में 3 होनहार खिलाड़ियों का करियर खतरे में दिख रहा है. परफॉर्म करने के बावजूद भी वापसी नहीं पा रही है. मानों जैसे भरी जवानी में संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है. आइए आपको 3 भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जिनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है, लेकिन, वापसी का कोई चांस नहीं दिख रहा है!
1.पृथ्वी शॉ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/1hTpKDtcDIDNtu17THUS.png)
इस लिस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम पहले पायदान पर है. इस खिलाड़ी से क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह से वाकिफ है. साल 2018 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक दिया था. लेकिन, शॉ का करियर परवान चढ़ने से पहले ही खत्म हो गया. उन्हें साल 21 के बाद से किसी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला है. इसके पीछे उनका अडियन व्यवहार और खराफ फिटनेस है. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया (Team India) में संभव नहीं दिख रही है. बता दें कि पृथ्वी शॉ को भरी जवानी में संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है
2. ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/3pg4WSOKQPQm99DhIF7y.png)
झारखंड के होनहार बल्लेबाज बल्लेबाज ईशान किशन किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिनों में खास जगह बनाई है. लेकिन, उनका करियर उनकी मनमानी की भेंट चढ़ता दिख रहा है, क्योंकि, बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की हिदायत दी थी. लेकिन, वह हार्दिक के साथ आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनका टीम से नहीं बल्कि साला कॉन्टैक्ट से भी गायब कर दिया. 1 साल से ज्यादा का समय होने को जा रहा है. किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है और आगे भी कोई चांस नहीं दिख रहा है.
3. युजवेंद्र चहल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/eFZngPnGqRDWJUzSrgJx.png)
इस लिस्ट में तीसरा नाम लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल है. टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में से एक हैं. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नियमित रूप से नेशनल टीम में सिलेक्शन नहीं हो पाता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में हमेशा शामिल रहते हैं. लेकिन, भारतीय टीम में चांस नहीं मिल पाता है. हाल में जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया, मगर चहल इन सभी द्विपक्षीय सीरीज से बाहर रहे. मानों ऐसा लगता है कि चयनकर्ता उनके नाम की फाइनल की बंद कर चुके हैं.
Tagged:
indian cricket team Yuzvendra Chahal team india Prithvi Shaw ISHAN KISHAN