बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! भारत को मिला नया कप्तान, तो अय्यर-राहुल-शमी नजरअंदाज
Published - 08 Feb 2025, 10:58 AM

टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस साल काफी टाइट रहने वाला है. क्योंकि, अगले साल भारत में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. लेकिन, उससे पहले भारत को इस साल कई द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं आने वाले कुछ महीनों में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में बीसीसीआई नए कप्तान को मैदान में उतार सकते हैं. जबकि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या नहीं ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/pqNMr2NVv594YzKHbbjC.png)
टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. इस विदेशी दौरे पर लगातार भारत के लिए कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. उनका हालिया फॉर्म भी सवालों के घेरे में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है.
वहीं उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. उन्हें पिछले साल जुलाई में पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था. जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी कप्तानी में भरत ने 4 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी. ऐसे में गिल बांग्लादेश दौरे पर भी इसी तरह की भव्य जीत की उम्मीद होगी.
अय्यर-राहुल और शमी को किया जा सकता है नजरअंदाज
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हुई है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. इसके अलावा केएल राहुल को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. यह तीनों खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है.
लेकिन, टी20 में तीनों खिलाड़ियों की जगह बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में अय्यर की जगह मध्य क्रम में संजू सैमसन, ग, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. शमी को आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज के रूप में र्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे वनडे के लिए बदली भारत की ओपनिंग जोड़ी! जानिए रोहित शर्मा के साथ कौन होगा उनका पार्टनर
Tagged:
shubman gill team india IND vs BAN kl rahul