वरुण चक्रवर्ती के लिए बंद हुए टेस्ट टीम के दरवाजे, अजित अगरकर कभी भी नहीं देंगे डेब्यू का मौका

Published - 15 Mar 2025, 09:06 AM

Varun Chakaravarthy

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह जलवा बिखेरने में कामयाब हुए। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने पूरा सीजन धमाल मचाया और भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। इस टूर्नामेंट में वह टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हुए। वहीं, अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के टेस्ट डेब्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

वरुण चक्रवर्ती के टेस्ट डेब्यू पर बड़ा अपडेट

Varun Chakaravarthy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की खूब वाहवाही हो रही है। अपनी फिरकी गेंदों से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब तंग किया और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है। हालांकि, अब वरुण चक्रवर्ती ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है। अपनी बॉलिंग स्टाइल के साथ वह इस फॉर्मेट में नहीं खेल सकते।

टेस्ट खेलने के लिए नहीं हैं फिट

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने गोबीनाथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। उन्होंने दावा किया,

“मुझे टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी है, लेकिन मेरी गेंदबाजी शैली टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं है। मेरी गेंदबाजी शैली लगभग मध्यम गति की है। टेस्ट क्रिकेट में, आपको लगातार 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है। मैं अपनी गेंदबाजी में ऐसा नहीं कर सकता। चूंकि मैं तेज गेंदबाजी करता हूं, इसलिए मैं अधिकतम 10-15 ओवर ही गेंदबाजी कर सकता हूं जो लाल गेंद के लिए उपयुक्त नहीं है। मैं अभी 20 ओवर और 50 ओवर की सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

वर्ल्ड कप 2021 को लेकर किया खुलासा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उनकी फ्लॉप गेंदबाजी भारतीय टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण रही, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरु कर दिया और लगभग तीन साल तक टीम में शामिल नहीं किया। इस बीच उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने बताया,

“टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए कठिन था। मैं डिप्रेशन में था क्‍योंकि मुझे लगा कि काफी बढ़-चढ़कर मेरा वर्ल्‍ड कप के लिए चयन हुआ और मैं अपने प्रदर्शन से न्‍याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का मलाल है। इसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्‍शन नहीं हुआ। तो मुझे लगा कि मेरे डेब्‍यू से ज्‍यादा कठिन राह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना है। 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए। मैंने अपना रोज का रूटीन बदला।”

“मैं यह नहीं मान सकता कि सभी चीजें एक बार में सही हो जाती है। मैं इसे अलग स्‍तर पर ले जाना चाहता हूं। मैंने दिक्‍कतें झेली हैं और जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी हो सकती हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद मुझे धमकियां मिली। लोगों ने कहा कि भारत वापस नहीं आना। आने की कोशिश की तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। लोगों ने मेरा घर लौटते समय पीछा किया। मुझे कई बार छुपना पड़ा। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं। मगर जब मैं उन चीजों पर ध्‍यान देता हूं और अब जो तारीफ मिल रही है, उससे बड़ी खुशी हुई।”

यह भी पढ़ें: बिना किसी मेहनत के 2 ICC ट्रॉफी जीत गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा यारी-दोस्ती में देते हैं चांस

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार भारत की टी20 टीम, 5 मैचों के लिए 6 तगड़े ऑलराउंडर, युवा खिलाड़ी कप्तान

Tagged:

team india Varun Chakaravarthy Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.