न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार भारत की टी20 टीम, 5 मैचों के लिए 6 तगड़े ऑलराउंडर, युवा खिलाड़ी कप्तान
Published - 13 Mar 2025, 09:50 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली है और जीत दर्ज की है। अब भारत का ध्यान टी20 सीरीज पर रहेगा। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद टी20 में भी बदलाव होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में फरवरी के महीने में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज कैसी होगी? बीसीसीआई किसे जगह दे सकता है? ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से अंदाजा लगाया जा सकेगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई किसे मौका दे सकता है
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की कमान ये खिलाड़ी संभाल सकता
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को अगले साल 2026 में अक्टूबर-नवंबर में भारत (Team India) का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की बात करें तो यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है। क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव के बाद हार्दिक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, इसलिए वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इनमें सूर्या और शमी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, दोनों खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। बीसीसीआई को यहां श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।
मालूम हो कि जायसवाल को इंग्लैंड (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था। लेकिन अब वह मौका बना सकते हैं। लेकिन ओपनर के तौर पर कौन खेलेगा यह बड़ा सवाल होगा। क्योंकि टीम के पास पहले से ही यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज(Team India) में अक्षर पटेल का भी चयन हो सकता है। इसके साथ ही नीतीश कुमार को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि ये सभी भारत(Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल है, इसलिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को ही मौका देगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग, शिवम दुबे
डिस्क्लेमर - न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन टीम में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है जो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड ODI सीरीज के टीम इंडिया की तस्वीर हुई साफ़, रोहित (कप्तान), केएल, गिल, कोहली.....
Tagged:
IND vs NZ team india