अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज की डेट हुई फिक्स, बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का भी किया ऐलान, पंजाब किंग्स के सिर्फ खिलाड़ी को मिला मौका

Published - 24 Aug 2025, 12:30 PM | Updated - 24 Aug 2025, 12:40 PM

South Africa के साथ टी20 सीरीज की डेट हुई फिक्स, बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का भी किया ऐलान, पंजाब किंग्स के सिर्फ खिलाड़ी को मिला मौका

साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट टीम को अगले महीने सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रहे सिर्फ एकमात्र खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो इंग्लैंड के खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं उस धुरंधर प्लेयर के बारे में...

टी20 सीरीज के लिए South Africa टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका (South Africa) का 15 सदस्यीय दल की घोषणा की जा चुकी है. इस सीरीज के लिए एडेन मार्कराम को कप्तान के रूप में चुना गया है. हाल ही में अफ्रीका ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें 2-1 से हार मिली.

ऐसे में कप्तान एडेन मार्कराम पर दबाव होगा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक टी20 सीरीज हार का सामना ना करना पड़े. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ घाकत बल्लेबाजी की थी. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला था.

वहीं स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज की वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में भारत के खिलाफ खेला था. उनके अलावा तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स टकने की सर्जरी के कारण अक्टूबर 2024 के बाद से बाहर थे. अब फिर से साउथ अफ्रीका (South Africa) का स्क्वाड ज्वॉइन करने जा रहे हैं.

ENG vs SA : साल 2022 में देखने को मिली थी कड़ी टक्कर

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 3 साल के बाद सितंबर, 2025 में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आखिरी बार इंंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2022 में टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

हालांकि अफ्रीका यह सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. उससे पहले इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लगातार 3 टी20 सीरीज (साल 2017, 2020, 2021) अपने नाम की थी. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या होम सीरीज में इंग्लैंड साउथ अफ्रीका (South Africa) को धूल चटा पाती है या नहीं.

पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी को मिली जगह

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने टी20 सीरीज के लिए हुआ है. वह पूरे स्क्वाड में मात्र एक ऐसे खिलाड़ी जो आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. मार्को जानसेन को साउथ अफ्रीका (South Africa) के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

बता दें कि उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2024 में खेला था. अब इंग्लैड की सरजमीं पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. जानसेन ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें प्रीति जिंटा ने मेगा ऑक्शन में ₹7 करोड़ में खरीदा था.

इंग्लैंड दौरे के लिए South Africa का टी20 स्क्वाड आया सामने

साउथ अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.

मैच तारीख स्थान (स्टेडियम) समय (स्थानीय - BST)
पहला टी20I 10 सितम्बर 2025 सोफ़िया गार्डन्स, कार्डिफ़ शाम 06:30 बजे
दूसरा टी20I 12 सितम्बर 2025 एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर शाम 06:30 बजे
तीसरा टी20I 14 सितम्बर 2025 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम दोपहर 02:30 बजे

Tagged:

ipl Marco Jansen SOUTH AFRICA PUNJAB KINGS cricket news England vs South Africa Aden Markram ENG vs SA 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

Marco Jansen को IPL 2025 नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ₹7 करोड़ में खरीदा था

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल (T20I) सीरीज जुलाई 2022 में खेली गई थी। इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 2–1 से सीरीज में मात दी