New Update
Ajinkya Rahane: टीम इंडिया में युवा बिग्रेड की एंट्री हो चुकी है. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में युवा क्रिकेटर्स को चांस दिया गया. लेकिन, कुछ प्लेयर्स नहीं खेल सके. उन्हें श्रीलंका दौरे पर एंट्री मिल सकती है. BCCI की इस मंशा से साफ जाहिर हो गया हैं कि उन्होंने नए प्लेयर्स के साथ खेलने का मन बना लिया है.
जबकि पुराने की खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में कोई जगह नहीं बची है. भारतीय बैटिंग लाइनअप की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम से पूरी तरह से छुट्टी हो चुकी है. वहीं चयनकर्ता पुजारा और रहाणे की तरह इन दिग्गज खिलाड़ियों का करियर खराब करने की प्लानिंग बना चुकी है.
Ajinkya Rahane-पुजारा की हुई टीम से छुट्टी
- टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है.
- ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने का माद्दा रखते हैं. भारत के लिए मौजूदा समय में खेल भी रहे हैं.
- लेकिन, एक समय था जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में तूती बोलती थी.
- मध्य क्रम में इन दोनों बल्लेबाजों टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप की रीढ़ माना जाता था.
- लेकिन, दोनों प्लेयर्स को बड़ी आसानी से साइड लाइन कर दिया गया. लंबे समय से ये दोनों खिलाड़ी बाहर चल रहे हैं.
- अब इसी लिस्ट में 2 और खिलाड़ियों का नाम शामिल हो चुका है, जिन्हें मजबूरन बिना विदाई मैच खेले ही रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ सकता है.
इन 2 दिग्गज प्लेयर्स का भी हो सकता है पत्ता साफ
- टी20 विश्व कप 2024 में दिग्गज बल्लेबाज आर अश्विन को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया.
- जबकि मोहम्मद शमी पैर के ऑपरेशन के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके. यह दोनों खिलाड़ी भविष्य में हमेशा के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.
- बता दें कि टी20 में शमी के लिए भारतीय टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में खेलते हुए देखा गया था.
- वहीं वनडे विश्व कप 2023 को निकाल दें वनडे द्विपक्षीय सीरीज में बहुत कम मौके पर ही शामिल किया जाता है.
- वहीं अश्विन को टेस्ट में खेलते हुए देखा जाता है. जबकि टी20 और वनडे में वो लंबे समय से नहीं खेले हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का भी पुजारा और रहाणे जैसा हाल हो सकता है.
जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
- आर अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 516 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक है. जबकि वनडे में 159 और टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं.
- अगर, इसी तरह उन्हें भविष्य में चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया तो अश्विन संन्यास लेने का मन बना सकते हैं.
- जबकि मोहम्मद शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 20 विकेट लिए हैं. भविष्य में शमी के चांस मिलने की उम्मीद कर है.
- वह लगातार खराब फिटनेस का सामना कर रहे हैं, उनके पास भी संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.