New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/30/6B7OQI0OpR4dJck25gMd.png)
चार दिन की चाँदनी जैसा है इस Team India के बल्लेबाज का करियर, 2 मैच में चलने के बाद अगले 5 मुकाबले में हो जाता है फ्लॉप Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
चार दिन की चाँदनी जैसा है इस Team India के बल्लेबाज का करियर, 2 मैच में चलने के बाद अगले 5 मुकाबले में हो जाता है फ्लॉप Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें कई खिलाड़ियों को अपने आपको साबित करने का मौका मिला है कि वह परमानेंट अपनी जगह बना सके. वहीं एक खिलाड़ी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चयनकर्ताओ पर नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन, पिछली कुछ सीरीज से लगातार मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन, वह खिलाड़ी कुछ मैचों प्रदर्शन कर आगले 4-5 मैचों में फ्लॉप रहता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी?
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के 3 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें शुरुआती 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं चेन्नई में खेले गए तीसरे मैच में हार मुंह तकना पड़ा. इन तीनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौक मिला.
इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ संजू का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. उन्होंने अभी तक 26, 3 और 5 रनों की पारी खेली. संजू ने अभी इंग्लिश टीम के खिलाफ बल्ले से निराश किया है. जिसकी वजह से उन्हें आगामी 2 मैचों से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्या उन्हें पुणे में खेले जाने वाले चौथे मुकाबले में आराम देते है या नहीं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए और मैच भी जीताए हैं. लेकिन, उनकी एक कमी रही है. जब उन्हें मौके नहीं मिलते को उनके फैंस उताबले हो जाते हैं. वहीं संजू को चुना जाता है तो निरंतरता से रन नहीं बना पाते हैं. ऐसा कई बार देखा जा चुका है. वह कंसिस्टेंसी खो बैठते हैं.
इस बाते के उनके आंकड़े गंवा है. इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. उन्होंने पहले मैच में 75 गेदों में 107 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. उसके बाद 2 मैचों में लगातार अपना खाता नहीं खोल सके. वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू का ऐसा बल्ला चला कि उन्होंने 109 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं 2 मैचों में रन बनाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली.