Virat Kohli: 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ी युनिट को धराशायी कर दिया. विराट कोहली ने नंबर 3 पर खेलते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच मे 94 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli)की पारी के बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का करियर खतरे में आ चुका है. कभी ये तीन खिलाड़ी विराट कोहली के रिप्लेसमेंट माने जाते थे.
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
भारत के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं. मुंबई इंडियंस से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. तब कई क्रिकेट पंडितों ने उन्हें भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट तक बता दिया था. आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उन्हें वनडे में पर्दापण करने का मौका नहीं मिला है
. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर ये साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलने के लिए तिलक वर्मा को अभी लंबा इंतेज़ार करना पड़ सकता है.
संजू सैसमन (Sanju Samson)
लिस्ट में दूसरा नाम संजू सैमसन का आता है. संजू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा टीम इंडिया के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी दिखाया है. हालांकि टीम इंडिया में वह अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. इसका कारण टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी के बाद संजू का टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो गया है. संजू ने 13 वनडे मैच खेलते हुए 390 रन, जबकि 24 टी-20 खेलते हुए 374 रनों को अपने नाम किया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का आता है. उन्हें भी कभी विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट माना जा रहा था. हालांकि अब उनके लिए ऐसा करना कठिन हो गया है. एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में उनका चयन किया गया है लेकिन विराट कोहली की जगह पर उनका टीम इंडिया में शामिल होना अब नामुमकिन सा लगता है.
हालांकि अय्यर ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे मे सबसे ज्यादा रन बनाए थे. बात उनके करियर की करें तो उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 666 रन, 44 वनडे मैच में 1645 रन, जबकि 49 टी-20 खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 1043 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा